ETV Bharat / state

सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड ने 70 मिलियन टन कोयले का उत्पादन का रचा कीर्तिमान, अब 76 मिलियन टन का है लक्ष्य

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 8:19 PM IST

सीसीएल के कोयला उत्पादन में कीर्तिमान रचा है. सीसएल के कार्मिक निदेशक ने बताया कि सीसीएल ने एक साल में 70 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर एक रिकॉर्ड बनाय है. अब उनका लक्ष्य 76 मिलियन टन कोयला उत्पादन का है.

Central Coal Field Limited created record of producing 70 million tonnes of coal
ccl

सीसएल के कार्मिक निदेशक

रांची: झारखंड में कोयला उत्पादन में लगे सीसीएल ने इस वर्ष कीर्तिमान रचा है. कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा ने बताया कि पहली बार सीसीएल की तरफ से 70 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया गया. सीसीएल के कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष का लक्ष्य 76 मिलियन टन रखा गया है. जिसे हमारे कर्मचारी और अधिकारी प्राप्त करने के लिए तत्परता और तन्मयता से लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि विपरीत मौसम के बावजूद सीसीएल कोयला उत्पादन में लगातार कीर्तिमान रच रहा है.

ये भी पढ़ें: CTO to Kabribad Mines: कबरीबाद माइंस से शुरू होगा कोयला उत्पादन, पांच वर्ष बाद मिला सीटीओ

कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा ने 26 मार्च को रांची में होने वाले मैराथन दौड़ को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड के लिए यह गौरव का विषय है कि यह मैराथन ऑल इंडिया एथलीट्स फेडरेशन के सहयोग से आयोजित कराया जा रहा है. यह मैराथन दौड़ प्रतियोगिता एथलेटिक्स ऑफ झारखंड के साथ सम्मिलित रूप से किया जा रहा है. मैराथन में पुरुष और महिलाओं के लिए चार श्रेणियां हैं. दौड़ में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक दो हजार पंजीयन भी हो चुका है.

वहीं, इस प्रतियोगिता का पुरस्कार राशि अलग-अलग श्रेणियों में लगभग 30 लाख की है. पहला पुरस्कार तीन लाख और न्यूनतम पुरस्कार 10 हजार रुपए रखा गया है. वही पहली श्रेणी 40 किलोमीटर की है और दूसरी लगभग 20 किलोमीटर की है. जबकि तीसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर की है और चौथी 5 किलोमीटर की दौड़ है. इस मैराथन के आयोजन में झारखंड के मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोग भी आमंत्रित हैं. स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्रा का भी इस मैराथन दौड़ में सहभागिता देखी जाएगी.

Last Updated :Mar 19, 2023, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.