ETV Bharat / state

रांची के रातू में कारोबारी का अपहरण! एक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2023, 7:18 AM IST

रांची में रातू थाना इलाके के कारोबारी नवीन कुमार मिश्रा के अपहरण की बात कही जा रही है. इस मामले में नवीन के परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है. इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

businessman has been kidnapped
businessman has been kidnapped

रांची: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी नवीन कुमार मिश्रा का अपहरण कर लिया गया है. अपहरण का आरोप रातू थाना क्षेत्र के ललित ग्राम निवासी सोमनाथ पांडे पर लगा है. हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सोमनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में रातू थाना में साधना पाठक के बयान पर सोमनाथ पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: रांची के बुंडू में वृद्ध महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

ललित ग्राम निवासी साधना पाठक की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनके पति नवीन 31 अगस्त को दिन के तीन बजे घर से निकले थे. इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. साधना ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को ही उनके मोबाइल पर सोमनाथ का फोन आया था. वह बकाया पैसा देने के लिए उन्हें घर पर बुला रहा था. इस बात की जानकारी उनके पति नवीन ने उन्हें दी थी.

साधना ने ये भी बताया कि नवीन को कई लोगों ने जमीन का पैसा दिया था और वह राशि सोमनाथ ने उनसे ले ली थी. लेकिन सोमनाथ किसी को पैसा वापस नहीं कर रहा था. जिसके बाद बकाया पैसा लोग उनसे मांग रहे हैं. इसी पैसे को लेने के लिए सोमनाथ ने नवीन को घर पर बुलाया था.

कारोबारी की पत्नी ने बाताया कि शाम छह बजे तक जब उनके पति नवीन घर नहीं लौटे तो वे उन्होंने अपने दो भाइयों को सोमनाथ के घर पर भेजा. उस वक्त सोमनाथ गाड़ी से कहीं जा रहा था. पीछा कर उनके दोनों भाइयों ने उनके पति का मोबाइल गाड़ी से बरामद किया और सोमनाथ को पुलिस के हवाले किया. इधर, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

क्या कहना है रातू थाना प्रभारी का: इस मामले में रातू थाना प्रभारी सपन महथा का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि नवीन का कई लोगों के साथ विवाद था. पत्नी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.