ETV Bharat / state

राइज अप संस्था के ऋषभ आनंद ने झारखंड का नाम किया रोशन, मॉडल प्ले स्कूल कार्टून के लिए बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने की प्रशंसा

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 9:34 PM IST

रांची के युवा ने अपनी प्रतिभा और सराहनीय प्रयास से पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. हम बात कर रहे हैं राइज अप संस्था के फाउंडर ऋषभ आनंद की. ऋषभ को उनके मॉडल प्ले स्कूल कार्टून के लिए मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में सराहा गया है. बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उनके प्रयासों की सराहना की है. आखिर क्या है मॉडल प्ले स्कूल कार्टून, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Bollywood star Amitabh Bachchan praised Rishabh
Rishabh Anand Present in Road Safety campaign Program

रांचीः मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रांची के राइज अप संस्था के फाउंडर ऋषभ आनंद को सड़क सुरक्षा पर उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सराहना की है. ऋषभ पिछले सात वर्षों से सड़क सुरक्षा पर राइज अप संस्था के तहत झारखंड में काम करते आ रहे हैं. उनके मॉडल प्ले स्कूल कार्टून की सराहना केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहले भी कर चुके हैं. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हुए एक टॉक शो में बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के अलावा, नितिन गडकरी, ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु, फिल्म लेखक प्रसून जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

ये भी पढे़ं-गुलाब देकर किया स्वागत, वसूला जुर्माना फिर दिया FREE हेलमेट, रामगढ़ में ऐसे चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

कार्टून के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे सड़क सुरक्षा का पाठः ऋषभ ने कुछ वर्षों पहले मॉडल प्ले स्कूल कार्टून की शुरूआत की थी, जो रोड सेफ्टी थीम पर थी. कार्टून के माध्यम से प्ले स्कूल में छोटे बच्चों को काफी कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के बारे में बताया जाता है. टॉक शो के दौरान गडकरी, सद्गुरु और अमिताभ बच्चन ने कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा की नींव पड़नी चाहिए इस विषय पर बल दिया. इसके बाद उन्होंने ऋषभ से उनके स्कूल के बारे में जाना और उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा. ऋषभ सड़क सुरक्षा पर एजुकेशन, ट्रेनिंग देते हैं. उनकी संस्था राइज अप अब तक सैकड़ों स्कूलों और कॉलेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजिक कर चुकी है. इसके अलावा पोस्ट क्रैश केयर में ट्रामा काउंसेलिंग की सुवडीहा भी निःशुल्क उपलब्ध कराती है.

नितिन गडकरी ने अमिताभ बच्चन से मांगा था सहयोगः सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम परिवहन मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है. इस कार्यक्रम का प्रसारण मुंबई स्थित फिल्म स्टूडियो से किया गया. जहां ऋषभ अपने स्कूल के कुछ बच्चों के साथ आमंत्रित किए गए थे. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही गडकरी ने अमिताभ बच्चन का सहयोग सड़क सुरक्षा अभियान में मांगा था और अब अमिताभ बच्चन और सद्गुरु के इस मुहीम में जुड़ने से सड़क सुरक्षा अभियान सफल हो सकता है.

भारत में सड़क दुर्घटनाएं चिंता का कारणः एनसीआरबी के आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2021 में 4,03,116 दुर्घटनाएं हुईं. जिसमें 1,55,662 मौतें और 3,71,884 लोग घायल हुए. कुल हादसों में ओवरस्पीडिंग 58.7% है, जबकि लापरवाह ड्राइविंग या ओवरटेकिंग में 25.7% शामिल हैं. भारत में आये दिन होने वाले सड़क हादसों में सबसे ज्यादा युवाओं की जान जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में सड़क हादसों में मारे गए 10 लोगों में से कम से कम एक भारत से होता है. मंत्रालय ने शिक्षा, इंजीनियरिंग, प्रवर्तन और आपातकालीन रखरखाव के आधार पर सड़क सुरक्षा के मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक बहु-आयामी रणनीति तैयार की है. इसके तहत लोगों में जागरुकता पैदा करने को प्राथमिकता दी जाएगी.यह रांची के लिए एक अच्छी खबर है. चूंकि यहां कई ऐसी संस्था है जो सामाजिक कार्य करती आ रही है. उसके लिए रायज अप प्रेरणस्रोत बनेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.