ETV Bharat / state

दुबई में बोकारो के श्रमिक की मौत, सीएम ने विदेश मंत्रालय से मदद की लगाई गुहार

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 10:46 PM IST

Bokaro worker died in Dubai
दुबई में बोकारो के मजदूरों की मौत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. मुख्यमंत्री ट्विटर पर मिल रही शिकायतों का त्वरित निपटारा कर रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन की इस कोशिश को जनता खूब सराह रही है.

रांची: राज्य के लाेगों से सीधे जुड़े रहने के के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीटर का सहारा लिया है. लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी दे रहे हैं और मुख्यमंत्री तत्काल इसे संज्ञान में लेकर संबंधित डीसी के ऑफिशियल ट्वीटर पर भेज देते हैं. संबंधित डीसी भी ट्वीट कर समस्या का समाधान होते ही इसकी जानकारी मुख्यमत्री को देते हैं. ऐसा ही ताजा मामला बोकारो का है. सोमवार को झारखंड के बोकारो जिले के मखदुमपुर के एक श्रमिक की लॉकडाउन के दौरान दुबई में आकस्मिक मौत हो गई है. उनके परिवार शव का इंतजार कर रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ये जानकारी एक लड़की ने सीएम को ट्विटर के जरिए दी है. लड़की ने सीएम से परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है.

Bokaro worker died in Dubai
दुबई में बोकारो के मजदूरों की मौत

ये भी पढ़ें: सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- बैद्यनाथ धाम के खोले कपाट वरना खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

सीएम ने इस मामले में संझान लेते हुए तुरंत विदेश मंत्री और विदेश मंत्रालय से मदद करने के लिए आग्रह किया है. साथ ही बोकारो डीसी को विदेश मंत्रालय से कॉर्डिनेट करने और मृतक के परिवार की पूरी मदद करने के लिए कहा है. बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. पिछले महीने घरेलू उड़ानों को शुरू करने के बाद फिलहाल केंद्र सरकार ने साफ किया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मंजूरी देने में फिलहाल किसी तरह की कोई जल्दी नहीं है. हालांकि इसको जुलाई में शुरू किया जा सकता है.

Last Updated :Jun 23, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.