ETV Bharat / state

Twitter Blue Tick: बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास समेत कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, सीएम हेमंत सोरेन का बैज कायम

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 11:22 AM IST

देश के कई बड़ी हस्तियों के साथ ही झारखंड के भी कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है. इसमें बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास के भी अकाउंट शामिल हैं.

Twitter Blue Tick
Twitter Blue Tick

रांची: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कार्रवाई के कारण झारखंड के भी कई बड़ी हस्तियों की ब्लू टिक छीन गई है. इससे इन हस्तियों के भी ट्विटर अकाउंट सामान्य हो गए हैं. झारखंड के जिन बड़ी हस्तियों को ब्लू टिक गंवानी पड़ी, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Twitter Returned Blue Ticks: बिना सब्सक्रिप्शन सर्विस के ट्विटर ने कई मशहूर हस्तियों के लौटाए ब्लू टिक

झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के अकाउंट से भी वेरिफाइड बैज हटा दिया गया है. इसके अलावा झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, डॉ रामेश्वर उरांव, हफीजुल हसन, मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित लगभग मंत्रियों को भी ब्लू टिक गंवानी पड़ी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद दीपक प्रकाश की भी ब्लू टिक छिन गई है. इसके अलावा हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा और कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा की भी ब्लू टिक हट गई है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अकाउंट पर ब्लू टिक कायम: ट्विटर ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा लिया है. लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अकाउंट से ब्लू टिक नहीं हटा है. उनके अकाउंट पर ब्लू टिक का बैज कायम है. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ की भी ब्लू टिक बरकरार है. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन का भी ब्लू टिक कायम है.

बता दें कि ब्लू टिक को लेकर कार्रवाई के बारे में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने पहले ही घोषणा की थी. उन्होंने ऐलान किया था कि 20 अप्रैल 2023 के बाद से पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लेने वाले यूजर्स के अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.