रांचीः विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमेत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को लीगल नोटिस भेजा है. इस पर राजनीति तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के डर से हेमंत सीएम पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
हेमंत को जेल जाने का डर सता रहा
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के आरोप के बाद डर गए हैं और इसीलिए लीगल नोटिस भेजा है. बर्णवाल ने बताया कि हेमंत सोरेन को डर है कि जिस प्रकार से पहले भी घोटाला मामले में राजद के नेता, कांग्रेस के नेता जेल जा चुके हैं उसी प्रकार इन्हें भी जेल जाना पड़ सकता है, इसीलिए जेएमएम बौखलाया हुआ है और उन्होंने मुख्यमंत्री को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के आरोप पर हेमंत सोरेन को जवाब देना चाहिए, उन्हें बताना चाहिए कि हरमू स्थित सोहराई भवन जिसकी कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है, वह उन्होंने कैसे अर्जित किया है.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रघुवर दास को लीगल नोटिस, हेमंत सोरेन ने छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
क्या है मामला
हेमंत सोरेन ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रघुवर दास जनता के बीच 500 करोड़ की जमीन खरीदने का बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और जनता के बीच में उनकी और उनके पार्टी की छवि को धूमिल करना चाह रहे हैं. इसको लेकर वह अगले 7 दिनों में माफी मांगे नहीं तो मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ हेमंत कानून का दरवाजा खटखटाएंगे.