ETV Bharat / state

कंगना रनौत पर इरफान के बयान पर भड़की बीजेपी, कहा- मानसिक रूप से बीमार विधायक का कराएं इलाज

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 5:23 PM IST

कंगना रनौत पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के विवादित बयान पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी है कि मानसिक रूप से बीमार विधायक का इलाज कराए.

BJP reaction to controversial statement of Congress MLA Irfan Ansari on Kangana Ranaut
BJP reaction to controversial statement of Congress MLA Irfan Ansari on Kangana Ranaut

रांची: हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के एक बयान ने राजनीतिक गर्माहट ला दी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इरफान अंसारी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उनकी की मानसिक स्थिति ठीक है और रांची में इसका इलाज होता है. दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी कि वह मानसिक रूप से बीमार विधायक का इलाज कराएं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवादित बयान, कहा- कंगना रनौत की गाल की तरह चिकनी सड़क बनाएंगे

इरफान अंसारी को गंभीरता से नहीं लेती राज्य की जनता: झारखंड भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान को गंभीरता से नहीं लेती है और उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश

काग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवादित बयान: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा में कहा था कि वह फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की गाल की तरह चिकनी सड़क आदिवासी बहुल इलाके में बनवाएंगे और इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इजाजत दे दी है.

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

पहले भी कई बार दे चुके हैं विवादित बयान: 6 जनवरी को इरफान अंसारी ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को हिंदुस्तान में डर लग रहा है. उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए. (PM Modi advised to go to Pakistan) पाकिस्तान में वह सुरक्षित रह पाएंगे. मैं उनको पाकिस्तान जाने के लिए टिकट दूंगा. इसके बाद 11 जनवरी को उन्होंने प्रधानमंत्री को झोला उठाकर यूएस जाने की नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि ट्रंप उनका बहुत अच्छा दोस्त है और वहां प्रधानमंत्री सुरक्षित भी रहेंगे. उन्होंने पंजाब की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उनका काफिला 20 मिनट क्या रुक गया, उन्हें अपनी जान की चिंता सताने लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.