ETV Bharat / state

पलामू के मुरुमातू में महादलित बस्ती उजाड़ने के विरोध में भाजपा का धरना, झारखंड सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पलामू के मुरुमातू में महादलित बस्ती उजाड़ने के विरोध में मंगलवार को रांची राजभवन के सामने भाजपा का धरना (BJP protest in Ranchi) संपन्न हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया.

रांची: पलामू जिले में पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातू गांव से महादलित परिवारों को उजाड़े जाने से खफा भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन (BJP protest in Ranchi) किया. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी की अगुवाई में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने धरना (Dharana infront of Ranchi Raj Bhavan) दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- पलामू में महादलित बस्ती उजाड़ने के मामले में हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, न्यायिक पदाधिकारी ने लिया घटनास्थल का जायजा

इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जब से राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल की महागठबंधन सरकार बनी है तब से लेकर अभी तक राज्य के कई जिलों में दलितों की जमीन पर विशेष समुदाय की ओर से कब्जा करने के मामले बढ़े हैं. अमर बाउरी ने कहा कि पलामू जिले के मुरुमातु गांव की महादलित बस्ती में जहां ये परिवार कई दशक से रहते आ रहे हैं, वहां पर 29 अगस्त 2022 को मुरुमातु गांव के ही विशेष समुदाय के लोगों ने कब्जा कर लिया.

देखें पूरी खबर
भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा कि पहले तो विशेष समुदाय के लोगों ने महादलितों की बस्ती को घेर लिया और फिर उन्हें डरा धमका कर जबरदस्ती गाड़ियों में बैठाकर बस्ती से दूर बीच सड़क पर छोड़ दिया. इतना ही नहीं इस समुदाय के लोगों ने दलितों की बनाई झोपड़ियों को भी तोड़ दिया और विवादित स्थान पर देर रात बुलडोजर चला कर गरीबों की झोपड़ियों और घरों को जमींदोज कर दिया. भाजपा की मांगेंः भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की तरफ से राज्यपाल रमेश बैस से मांग की कि सभी महादलित समाज के लोगों को वापस उनकी पैतृक जमीन पर बसाया जाए. पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अविलंब देने की भी मांग की. साथ ही सभी महादलितों की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार से लेने की अपील की.भाजपा ने सभी पीड़ित महादलित परिवारों को मुआवजा देने, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और मुरुमातु के दोषी अधिकारियों अंचल अधिकारी, बीडीओ और थाना प्रभारी को अविलंब निलंबित करने की भी मांग की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.