ETV Bharat / state

झारखंड सरकार पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- भ्रष्टाचार और हेमंत सोरेन ये पर्यायवाची बन गए हैं

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 5:51 PM IST

रांची में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने विश्वास रैली में हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. झारखंड सरकार पर बरसते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचार और हेमंत सोरेन ये पर्यायवाची बन गए हैं.

bjp-national-president-jp-nadda-targeted-hemant-government
रांची

रांचीः भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को रांची के मोराबादी मैदान में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा विश्वास रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अपने संबोधन में सीधा हमला राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (JP Nadda targeted Hemant government) पर किया.

इसे भी पढ़ें- रांची में गरजे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- आदिवासियों के लिए सिर्फ हमारी पार्टी ने किया काम


राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री और खान मंत्री के रूप में जिस तरह अपने नाम कर खनन लीज लिया, पत्नी, भाई-भतीजा के नाम आया है, उससे ये साफ है कि हेमंत सोरेन का आदिवासी कल्याण सिर्फ अपने परिवार तक सीमित है. आगे उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और हेमंत सोरेन ये पर्यायवाची बन गए हैं. उन्होंने कहा कि हम सेवा करते हैं वो मेवा खाते हैं, हम लोगों को मजबूती प्रदान करते हैं और वो हर जगह कमीशन कमाने जाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है, ये लोगों की जान माल की चिंता नहीं करने वाली सरकार और महिलाओं की इज्जत हेमंत सरकार में सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य की हालत अंधेर नगरी और चौपट राजा वाला हाल हो गया है.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा


इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जनपद के समय से ही पार्टी आदिवासियों की चिंता की है. भाजपा में करिया मुंडा से लेकर समीर उरांव तक जनजातीय नेताओं की श्रृंखला है परंतु आज जो राजनीतिक दल आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं. उन्होंने सिर्फ आदिवासियों को लूटने का काम किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों के मान सम्मान बढ़ाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया पर लंबे दिनों तक सत्ता में रही कांग्रेस को इसकी याद नहीं आयी.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा


उन्होंने कहा कि भारत सरकार जनजातीय समाज के गौरव गाथा को अगली पीढ़ी के लिए संरक्षित रखने के लिए देश मे 10 संग्रहालय का निर्माण करा रही है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा यात्रा ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात और झारखंड में निकाली जाएगी. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में आदिवासियों का मान सम्मान बढ़ा है. जेपी नड्डा ने कहा कि आज मोदी मंत्रिमंडल में 08 जनजातीय समुदाय से हैं. आज 36 सांसद, 08 राज्यसभा में जनजातीय सांसद, 190 एमएलए, 02 राज्यपाल और एक उपमुख्यमंत्री आदिवासी समुदाय से हैं, ये आकंड़े बताते हैं कि सिर्फ ही आदिवासियों का सम्मान करती है.

इसे भी पढ़ें- रांची में BJP की विश्वास रैली, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- सबसे पहले आदिवासियों ने ही किया था आजादी के लिए आंदोलन

मोदी सरकार में गरीबी घटी, आदिवासियों को मिला लाभः जेपी नड्डा ने कहा मोदी सरकार में गरीबी 22% से घटकर 10% पर आ गया यानी 12 % लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए. वहीं अति गरीब की संख्या भी घटकर 0.8% रह गयी है. 1.3 करोड़ आदिवासी समुदाय का पक्का आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना है. जेपी नड्डा ने कहा कि देश के 11 करोड़ लोगों को खुले में शौच से मुक्ति मिली है, जिसमें 1.5 करोड़ आदिवासी घरों में शौचालय बना है, जिससे जनजातीय समाज का मान सम्मान बढ़ा है. इसी तरह 3.12 करोड़ आदिवासी किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ मिला है.

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास

रैली में उपस्थित लोगों से हाथ उठवाकर मांगा समर्थनः अपने संबोधन के अंत में जेपी नड्डा ने उपस्थित जनसमूह से हाथ उठवाकर यह वादा लिया कि जब भी चुनाव होगा, झारखंड में कमल ही कमल खिलेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन के बाद झारखंड बीजेपी के नेताओं ने भी लोगों को संबोधित किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में परिस्थितियां ठीक नहीं हैं. दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने जिन उद्देश्यों को लेकर झारखंड बनाया था और पीएम मोदी ने जिस झारखंड को संवारा वहां के 32 जनजातियों की स्थिति ठीक नहीं है.


पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान आदिवासी मुख्यमंत्री ने कभी आदिवासियों की सुध नहीं ली. पेसा कानून लागू नहीं किया जा रहा है, जिस धर्मांतरण पर हमने रोक लगाने के लिए कानून बनाया था आज फिर धर्मांतरण हो रहा है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 08 साल के मोदी सरकार में जनजातीय कल्याण केंद्र सरकार के केंद्र में है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश में 36 हजार आदि आदर्श ग्राम बनेगा ताकि जनजातीय समाज के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.

Last Updated :Jun 5, 2022, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.