ETV Bharat / state

झारखंड में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, BJP सांसद ने सीएम हेमंत से की मांग

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 6:26 PM IST

Population Control Act
डिजाइन इमेज

बीजेपी सांसद ने झारखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग है. सांसद महेश पोद्दार ने सीएम हेमंत से कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम से मिलें और फिर उसे झारखंड में लागू करें.

नई दिल्ली: झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि अभी जातीय जनगणना की जरूरत नहीं है. अभी जरूरी यह है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू किया जाए. मैं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करता हूं कि इस कानून को झारखंड में लागू कीजिए. संसाधन सीमित हैं. जनसंख्या बढ़ती जा रही है.


उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को अगर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर मिलना भी है प्रधानमंत्री से तो जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर मिलें. क्योंकि यह कानून समय की मांग है. झारखंड में जातीय जनगणना से भी ज्यादा जरूरी यह है कि लोगों को रोजगार दिया जाए. उद्योग धंधे खड़े किए जाएं लेकिन इस सब पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. झारखंड सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए हर समय नए-नए मुद्दे उठाती रहती है. जिसमें ताजा मुद्दा है जातीय जनगणना. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून से किसी भी धर्म के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. यह कानून आया तो बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.

संवाददाता शशांक के साथ सांसद महेश पोद्दार की बातचीत

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना की अभी जरूरत नहीं, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर पीएम से मुलाकात के निर्णय को टालें हेमंत- महेश पोद्दार

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं, जिसमें जातीय जनगणना की मांग करेंगे. फिलहाल पीएम की तरफ से उनको समय अभी नहीं दिया गया है. दूसरी तरफ बीजेपी तंज कसते हुए कह रही है कि इसकी बजाय हेमंत झारखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएं और इसी मुद्दे पर पीएम से मिलें. जातीय जनगणना का मुद्दा देश में जोर-शोर से उठ रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर इस मुद्दे पर पीएम से मुलाकात की है.

Last Updated :Sep 21, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.