ETV Bharat / state

लोकसभा में आज झारखंड:  सदन में अन्नपूर्णा ने कहा- कोरोना ने विकास पर लगाया ब्रेक, देश दोगुनी रफ्तार से दौड़ने को तैयार

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 11:50 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 3:03 PM IST

कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को सदन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गाड़ी सरपट दौड़ रही है. बीच में कोरोना ने स्पीड ब्रेकर का काम किया. अब हम दोगुने स्पीड से दौड़ने के लिए तैयार हैं.

BJP MP Annapurna Devi.
भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी.

नई दिल्ली: कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को सदन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जनता ने पहली बार ऐसी सरकार देखी है जो कहती है कि हर किसी को पक्की छत मिले और हर घर तक पक्की सड़क हो. हर परिवार के लिए शौचालय बने और लोगों को गैस मिले. जो किसी के साथ भेदभाव नहीं करती. हर योजना एक निश्चित समय में पूर्ण होती है. हमारी सरकार ने ज्यादातर लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और कुछ पूरी होने के करीब हैं.

देखिये पूरी खबर

कोरोना ने ब्रेक लगाया, अब देश दोगुनी स्पीड से दौड़ने को तैयार

भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गाड़ी सरपट दौड़ रही है. बीच में कोरोना ने स्पीड ब्रेकर का काम किया. अब हम दोगुने स्पीड से दौड़ने के लिए तैयार हैं. देश का नेतृत्व ऐसे हाथों में है जो न हाथ पर हाथ रखे बैठेगा और न बैठने देगा. पीएम मोदी ने कोरोना काल में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहल की और इस दिशा में कई काम किए. आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सबकी भूमिका तय है और सरकार इसके लिए सभी को तैयार कर रही है. आधुनिक और भविष्य की जरूरत के हिसाब से उद्यमी इस अभियान में सबसे बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.

Last Updated : Feb 10, 2021, 3:03 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.