ETV Bharat / state

धीरज साहू के घर से पैसों की बरामदगी पर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस सरकार में जनता के लूटे हुए पैसे आ रहे हैं बाहर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 9:40 PM IST

Laxmikant Bajpai targeted Congress. रांची में बीजेपी के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने सांसद धीरज साहू के घर से पैसों की बरामदगी पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकारों में ही उनके नेताओं ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है.

BJP Jharkhand state incharge Laxmikant Bajpai targeted Congress over money from house of MP Dheeraj Sahu In Ranchi
बीजेपी के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने सांसद धीरज साहू के घर से पैसों की बरामदगी पर कांग्रेस पर निशाना साधा

बीजेपी के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कांग्रेस पर निशाना साधा

रांची: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास और कार्यालय पर आईटी की छापेमारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी तंज कसती नजर रही है. रविवार को रांची पहुंचे भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि सांसद धीरज साहू के घर से पैसा मिलने के बाद कांग्रेस के नेताओं के मुंह में मानो दही जम गया हो. उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान के काउंटर से करोड़ों रुपए ब्लैक मनी के रूप में मिल रहे हैं लेकिन राहुल गांधी चुप्पी साधे हुए हैं.

रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि कांग्रेस सांसद के पास सैकड़ों करोड़ रुपए यह साबित कर रहे हैं कि यह पैसे उनकी सरकार में ही कमाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद के पास करीब 300 करोड़ रुपए मिलने के बाद उनके पार्टी की चुप्पी यह साबित कर रही है कि यह पैसे उनके हैं. ये पैसे उनकी सरकारों में ही उनके ही नेताओं ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ा जाएगा. किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचारी जनता के पैसे को लेकर नहीं भाग पाएंगे.

भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि झारखंड के नेता पैसा लूटने में जुटे हुए हैं और दूसरी ओर राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, राज्य में अपराधी बेलगाम हैं, धर्मांतरण चरम पर है. महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है लेकिन सरकार कुछ जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है. आदिवासी समाज के स्वयंभू शुभचिंतक बनने वाले हेमंत सोरेन आदिवासियों का दुश्मन बने हुए हैं. लेकिन मंच पर वह लंबी-लंबी बातें कह कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन की चिकनी चुपड़ी बातों को झारखंड की जनता समझ चुकी है, आने वाले चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम को वोट के माध्यम से जनता जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जनता ने इंडिया गठबंधन को जवाब दिया है, वैसा ही जवाब अब झारखंड की जनता भी यहां की सरकार को भी देगी.

इसे भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद धीरज साहू को कांग्रेस ने किया शो कॉज, प्रदेश प्रभारी ने कहा- बरामद पैसे से पार्टी का कोई लेना देना नहीं

इसे भी पढे़ं- सांसद धीरज साहू और उनके परिवार के पास से कैश बरामदगी मामले की ईडी करे जांच- सीपी सिंह

इसे भी पढे़ं- झारखंड कांग्रेस के अघोषित कोषाध्यक्ष रहे हैं सांसद धीरज साहू, बरामद रकम के तार दिल्ली तकः प्रतुल शाहदेव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.