ETV Bharat / state

CM हेमंत की लालू यादव से मुलाकात पर BJP का प्रहार, कहा- राजनीतिक बयान देकर किया गया जेल मैनुअल का उल्लंघन

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:25 PM IST

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सीएम पर प्रहार करते हुए कहा कि यह जेल मैनुअल और आईजी के पत्र का उल्लंघन है.

bjp attacks on cm hemant after meeting with lalu in ranchi, CM हेमंत की लालू यादव से मुलाकात पर BJP का प्रहार
हेमंत सोरेन

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर निशाना साधा है.

निशाने पर सीएम

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को लालू प्रसाद के साथ 1 घंटे 40 मिनट तक मुलाकात की. प्रतुल के अनुसार जेल आईजी ने अपने 31 अगस्त के लिखे पत्र में स्पष्ट किया था कि मुलाकातियों की ओर से कोई भी राजनीतिक बयानबाजी करना जेल मैनुअल का उल्लंघन है. जबकि लालू यादव से मुलाकात के बाद बाहर निकल कर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में राजद और झामुमो साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. यह जेल आईजी के लिखे पत्र और जेल मैनुअल का उल्लंघन है. प्रतुल ने कहा की मुख्यमंत्री की यह दलील गले से नीचे नही उतर रही की वो 1 घंटे 40 मिनट तक सिर्फ लालू प्रसाद का हाल चाल लेते रहे और कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई.

और पढ़ें- रांची: धरोहर श्रृंखला की 9वीं वीडियो को मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपने सोशल साइट पर किया जारी

'कायदे कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं सीएम'

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा शुरू से कह रही है की सभी कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ा कर लालू प्रसाद को बंगला आवंटित किया गया है. यहां से चुनावी कार्य का संचालन हो रहा है. अफसोस की बात है कि भाजपा की ओर से अनेक बार मांग करने के बावजूद भी बंगला में सीसीटीवी लगाकर उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है. दिन में आने जाने वाले लोग पर मीडिया नजर रख सकती है, लेकिन मध्य रात्रि को कोई भी बेरोकटोक आ जा सकता है. इस पर अविलंब नकेल कसने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.