बदहाल स्थिति में है रांची का एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, विभाग मौन

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 9:07 PM IST

bad condition of Astroturf Hockey Stadium of Ranchi

रांची का एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का टर्फ बदहाली का रोना रोने को विवश है. पिछले 2 वर्षों से इसके टर्फ की हालत इतनी खराब हो गई है कि इसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस भी नहीं कर सकते हैं. इसके बावजूद विभाग मौन दिख रहा है.

रांची: राज्य सरकार का खेल विभाग इन दिनों सिमडेगा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के दो आयोजन को लेकर फूले नहीं समा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि राज्य का मुख्य स्टेडियम बदहाली का रोना रोने को विवश है. यही कारण है कि रांची के इस स्टेडियम से दो टूर्नामेंट सिमडेगा शिफ्ट कर दिया गया है.

देखें स्पेशल खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में खेलने आए बिहार के हॉकी खिलाड़ियों का छलका दर्द, कहा- मुख्यमंत्री जी हमें भी चाहिए एक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम

मुख्य स्टेडियम का टर्फ बदहाल

रांची का एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का टर्फ बदहाली का रोना रोने को विवश है. पिछले 2 वर्षों से इस टर्फ की हालत इतनी खराब हो गई है कि इसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस भी नहीं कर सकते हैं. मोरहाबादी हॉकी एक्सीलेंसी सेंटर के खिलाड़ी भी इस टर्फ में प्रैक्टिस नहीं कर पाते हैं. कारण यह है कि इस स्टेडियम का टर्फ खेलने लायक बचा ही नहीं है. यह पूरी तरह खराब हो चुका है. मामले को लेकर हॉकी झारखंड की ओर से बार-बार संबंधित अधिकारी और खेल विभाग को अवगत भी कराया गया, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. इस टर्फ के खराब होने की वजह से ही सब जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी टूर्नामेंट सिमडेगा शिफ्ट करना पड़ा.

bad condition of Astroturf Hockey Stadium of Ranchi
एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम की हालत जर्जर

सिमडेगा में शिफ्ट हो चुका है दो टूर्नामेंट

राज्य सरकार इन दोनों राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टूर्नामेंट का हवाला देकर अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि इसके उलट राज्य के मुख्य स्टेडियम पर ही सरकार का ध्यान नहीं है, जबकि सरकार के आंखों के सामने यह स्टेडियम है. इसके बावजूद अधिकारियों को जब मामले को लेकर सवाल किया जाता है तब वे गोल-गोल जवाब देते हैं. इस मामले में ईटीवी भारत की टीम ने खेल निदेशक जीशान कमर से जब बात करने की कोशिश की तो उन्होंने घुमा-फिराकर ही जवाब दिया. उनका कहना है कि कई बार इस स्टेडियम का मुआयना किया जा चुका है. जल्द ही इसे सुधार लिया जाएगा. जब उनसे यह सवाल किया गया कि आखिर कब तक इसे सुधारा जाएगा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

bad condition of Astroturf Hockey Stadium of Ranchi
वीरान पड़ा स्टेडियम

ये भी पढ़ें-11वीं सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिपः प्रशासनिक महकमा ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का किया निरीक्षण

राज्य सरकार के पास भेजा गया है प्रस्ताव

खिलाड़ियों को यहां लगातार परेशानियां हो रही है. राष्ट्रीय स्तर के आयोजन अन्य जिलों में शिफ्ट हो रहे हैं. इसके बावजूद अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगता है. करोड़ों की लागत से बनाया गया यह स्टेडियम बदहाली का रोना रो रहा है. इसमें खेल से जुड़ी कोई गतिविधियां नहीं देखी जा रही है. इससे जुड़े प्रस्ताव राज्य सरकार के खेल विभाग के पास भी भेजा गया है. इसे लेकर खेल प्रेमियों में रोष है. खिलाड़ी भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस स्टेडियम को दुरुस्त किया जाए, ताकि स्टेडियम खेलने लायक हो सके.

bad condition of Astroturf Hockey Stadium of Ranchi
एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम को खिलाड़ियों का इंतजार

टूर्नामेंट सिमडेगा शिफ्ट होने से रांची के लोगों में निराशा

सिमडेगा में दो टूर्नामेंट शिफ्ट किए जाने के कारण रांची वासियों में निराशा है. उनका कहना है कि इस टूर्नामेंट को रांची में आयोजित होना चाहिए था, क्योंकि यह झारखंड की राजधानी है और ऐसे में अन्य जिलों में स्टेडियम खराब होने की वजह से टूर्नामेंट शिफ्ट हो रहे हैं. यह राज्य सरकार और खेल विभाग के लिए दुर्भाग्य की बात है.

Last Updated :Mar 31, 2021, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.