ETV Bharat / state

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी बोले- झारखंड में नहीं रह गई कानून नाम की चीज, दारोगा संध्या टोपनो हत्या की सीटिंग जज से कराएं जांच

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 7:39 PM IST

झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर सोमवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून नाम की चीज नहीं रह गई है. उन्होंने तुपुदाना की घटना को जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से दारोगा को कुचलकर मारा गया, उससे लगता है कि बड़े षडयंत्र के तहत यह घटना हुई है. उन्होंने सरकार पर भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर उन्हें बधाई भी दी.

Babulal Marandi press conference
बाबूलाल मरांडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रांचीः झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर सोमवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून नाम की चीज नहीं रह गई है. उन्होंने तुपुदाना की घटना को जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से दारोगा को कुचलकर मारा गया, उससे लगता है कि बड़े षडयंत्र के तहत यह घटना हुई है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बाबूलाल मरांडी ने तुपुदाना घटना की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने की भी मांग की.

ये भी पढ़ें-लोकसभा में हंगामा करने पर कांग्रेस के चार सांसदों को किया गया निलंबित

रांची के भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तुपुदाना थाना की दारोगा संध्या टोपनो की अपराधियों द्वारा की गई हत्या किसी बड़ी साजिश का नतीजा लगता है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बगैर पर्याप्त पुलिस फोर्स के रात में महिला पुलिस पदाधिकारी को छापेमारी में भेजना साजिश नहीं तो और क्या है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राजधानी रांची के तुपुदाना थाना की दारोगा संध्या टोपनो की अपराधियों द्वारा गाड़ी से कुचलकर हत्या किए जाने के मामले की जांच या तो सीबीआई या हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग की.

बाबूलाल का बयान

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. बाबूलाल मरांडी ने तुपुदाना थाने की दारोगा संध्या टोपनो की रात में ड्यूटी लगाने की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल के बिना जिस तरह से अपराधियों के बीच संध्या टोपनो को अकेले धकेल दिया गया, यह किसी साजिश से कम नहीं है. घटना के बाद थाना प्रभारी कन्हैया सिंह के स्थान पर मीरा सिंह को लाया गया. उससे साफ लगता है कि राज्य सरकार गौ तश्करों को बचाने के लिए ऐसा कार्य कर रही है. मीरा कुमारी खुद भ्रष्टाचार के आरोप में खूंटी थाने में एसीबी द्वारा ट्रैप की गईं थीं और उस पर चार्जफ्रेम भी हुआ था. ऐसे में समझा जा सकता है कि राज्य सरकार किस तरह कार्य कर रही है.

भ्रष्ट अफसरों को सरकार दे रही है संरक्षणः बाबूलाल


पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि शासन प्रशासन पूरी तरह चौपट हो गया है. विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. बाबूलाल ने कहा कि सरकार अपराधियों के सामने मूकदर्शक बनी हुई है. प्रेसवार्ता के दौरान बाबूलाल मरांडी ने पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के लिए बधाई दी और कहा कि झारखंड से उन्हें बेहद लगाव है.उनके राज्यपाल पद पर रहने के दरम्यान उन्होंने झारखंड के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए.

Last Updated : Jul 25, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.