ETV Bharat / state

Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने किया हेमंत सरकार पर हमला, कहा- 'अवैध कारोबार का सरदार, अवैध कारोबार रोकने की कर रहा बात'

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 11:01 AM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'हेमंत राज्य में वैसे लोग गैरकानूनी कार्य रोकने की बात कर रहे है जो खुद अवैध कारोबार में संलिप्त है.'

Jharkhand Politics
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक फिर झारखंड सरकार पर हमला बोला है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल सोशल मीडिय पर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध कारोबार का सरदार बता दिया है. उन्होंने लिखा 'हेमंत सोरेन ने खुद राज्य को लूटने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ा है और ऐसा व्यक्ति अधिकारियों से अवैध कारोबार रोकने की बात कर रहा है.'

ये भी पढ़ें:लोहरदगा संप्रादायिक हिंसा में घायल हुए लोगों से मिले बाबूलाल मरांडी, प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

दरअसल, राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन गुरुवार (15 जून) को झारखंड में कानून व्यवस्था की समीक्षा थी. इसी पर बाबूलाल ने तंज कसा है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री अधिकारियों को ये यह आदेश दे रहे हैं कि गैरकानूनी कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. इस पर बाबूलाल ने कहा कि जो व्यक्ति खुद एवं खुद के परिवार और पारिवारिक मित्रों के साथ मिलकर राज्य को लूटने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा, जिस व्यक्ति ने अपने विधायक प्रतिनिधि के माध्यम से अरबों रुपये की कमाई की, वही व्यक्ति पुलिस अधिकारियों से अपराध रोकने की बात कह रहा है. बाबूलाल ने दाहू यादव नाम लिखकर हेमंत सोरेन पर आरोप लगया कि राज्य सरकारअधिकारियों से अपराधियों की मेहमान नवाजी करवाती है. इसी बात को बाबूलाल ने शेरो-शायरी के अंदाज पर आगे लिखा है. 'गर्द चेहरे पर जमी थी, आइना धोते रहे'. अंतिम में लिखा धन्य है 'सोरेन राज'

  • आज अखबारों में खबर है कि माननीय मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की है।इस बैठक में अधिकारियों से उन्होंने कहा कि गैरकानूनी काम बर्दाश्त नहीं है।

    बताईये भला, जो व्यक्ति स्वयं अवैध कारोबार का सरदार हो, जो व्यक्ति खुद एवं खुद के परिवार और "पारिवारिक…

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि बाबूलाल झारखंड सरकार को घेरने का एक भी मौका छोड़ते नहीं हैं. ट्वीट के माध्यम से बाबूलाल लगातार पिछले कुछ महीनों में कई बार राज्य सरकार पर हमला बोला है. चाहे कथित शराब घोटाले की बात हो, सेना जमीन में हेरा फेरी का मामला हो, इन सभी मामलों में बाबूलाल ने अपनी बेबाक प्रतिक्रिया दी है.

Last Updated :Jun 17, 2023, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.