ETV Bharat / state

आखिरकार हटाए गए टीवीएनएल के एमडी अरविंद सिन्हा, जानिए क्या थी वजह

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:05 AM IST

रांची में टीवीएनएल के एमडी अरविंद सिन्हा को हटा दिया गया है. जिसके बाद अनिल कुमार शर्मा को प्रभार दिया गया है. अरविंद सिन्हा पर भ्रष्टाचार का आरोप है.

TVNL MD Arvind Sinha
टीवीएनएल के एमडी अरविंद सिन्हा

रांची: भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (Tenughat Vidyut Nigam Limited, TVNL) के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिन्हा को पद से हटा दिया गया है. ऊर्जा विभाग ने इससे संबंधित चिठ्ठी जारी कर दी है. तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (Tenughat Thermal Power Station) के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा को नया एमडी नियुक्त होने तक एमडी का प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें- अपर स्वास्थ्य सचिव ने किया रिनपास का औचक निरीक्षण, निदेशक को दिए कई निर्देश

मुख्यमंत्री के आदेश पर हुई कार्रवाई
29 मई को इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एमडी अरविंद सिन्हा को हटाने पर सहमति दी थी. साथ ही एमडी की ओर से निर्धारित वेतन से अधिक लेने के मामले में रिकवरी का आदेश भी दिया था. जिसके बाद राज्यपाल की सहमति मिलने के बाद ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी किया है. ऊर्जा विभाग के जरिेए जारी आदेश में अरविंद कुमार सिन्हा ने प्रबंध निदेशक टीवीएनएल के विरुद्ध लगाये गये आरोपों के संदर्भ में विभागीय जांच करने को कहा है. इसके बाद एमडी सिन्हा की ओर से प्रेषित त्यागपत्र को अनुमोदनपरांत स्वीकृत करने की बात कही गई है.

वित्त विभाग के निर्देश को लेकर अरविंद सिन्हा की ओर से वेतनमद में की गई ज्यादा से ज्यादा निकासी को कैलकुलेट कर तीन दिन के अंदर प्राधिकार कोष में जमा करने का आदेश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि अरविंद सिन्हा के पदभार से मुक्त होने और नये प्रबंध निदेशक की नियुक्ति तक अनिल कुमार शर्मा महाप्रबंधक अतिरिक्त प्रबंध निदेशक टीवीएनएल के प्रभार में रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.