मिनी गन फैक्ट्री संचालक लोहरा ऑर्डर पर बनाता था हथियार, फारुख करता था सप्लाई

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:10 AM IST

Arrested mini factory operator Lohra

रांची में गिरफ्तार मिनी गन फैक्टी संचालक जुगल लोहरा ऑर्डर पर हथियार बनाता था. यह खुलासा उसने जेल जाने से पहले पुलिस की पूछताछ मे किया है. लोहरा ने पुलिस को बताया है कि हथियार सप्लाई का काम फारुख अंसारी करता था.

रांचीः पिठोरिया स्थित सांगा गांव में मिनी गन फैक्ट्री संचालक जुगल लोहरा उर्फ बहरा ने जेल जाने से पहले कई खुलासे किए हैं. लोहरा अपराधियो से ऑर्डर लेकर हथियार बनाता और बेचता था. इसके साथ ही मिनी गन फैक्ट्री में बने हथियार का सप्लाई फारुख करता था. इतना ही नहीं खराब हथियार को भी फैक्ट्री में मरम्मत करता था. यह खुलासा गिरफ्तार जुगल लोहरा ने जेल जाने से पहले किया है.

यह भी पढ़ेंःरांची के ग्रामीण इलाके में चल रहा था अवैध हथियार का कारोबार, हथियार और बनाने के सामान बरामद

फारुख के साथ हथियार का करता था कारोबार

लोहरा ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि करकट्टा के रहने वाले फारूख अंसारी के साथ मिलकर अवैध गन फैक्ट्री चलाता था. फैक्ट्री में आर्डर पर हथियार बनाता और बेचता था. लोहरा ने यह भी बताया है कि अपराधियों से ऑर्डर मिलने के बाद सांगा गांव स्थित अपने घर में हथियार बनाता था. पुलिस की पूछताछ में जुगल लोहरा ने बताया है कि फारूख अंसारी के भाई और जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी के क्रशर में पत्थर तोड़ने का काम करते थे. क्रशर में ही फारूक से मुलाकात हुई और दोनों मिलकर मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने लगे.

रांची
जब्त हथियार बनाने के सामान

फारुख जा चुका है जेल

जुगल लोहरा हथियार बनाता था और फारुक अंसारी बेचता था. जुगल के अनुसार फारुख पूर्व में जेल जा चुका है. फारुख लूटपाट भी करता है. हाल के दिनों में देसी पिस्टल बनाकर फारुख को दिया है. रांची पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि जुगल लोहरा के निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री के संचालन से संबंधित सामान जब्त किया था. पूछताछ से पता चला है कि इस अवैध कारोबार में कई सफेदपोश लोग भी शामिल हैं.

पिस्टल बेचने निकला था फारुख

मिनी गन फैक्ट्री में बनी देसी पिस्टल के साथ पकड़े गए फारुक अंसारी ने पुलिस को बताया कि 15 हजार रुपये में पिस्टल बेचने निकला था. लेकिन इससे पहले गिरफ्तार हो गया. फारूख ने पुलिस को यह भी बताया है कि कमिशन पर हथियार को बेचते थे.

Last Updated :Nov 25, 2021, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.