ETV Bharat / state

आर्मी जमीन घोटाला: झारखंड-पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी, IAS से लेकर कई नेता-अधिकारी रडार पर

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 9:27 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 1:24 PM IST

सेना की जमीन बेचने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी (ED raid several locations in Jharkhand) है.

army land case ED raids several locations in Jharkhand and West Bengal
ईडी

रांचीः सेना से जुड़े जमीन घोटाला मामले में रांची और पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम छापेमारी कर रही (ED raid several locations in Jharkhand) है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित अग्रवाल से पूछताछ के बाद सेना के जमीन के फर्जी कागजात बनाकर जमीन की हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया था. जानकारी के अनुसार झारखंड के 8 और पश्चिम बंगाल के 4 ठिकानों पर ईडी आर्मी जमीन मामले में रेड कर रही है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में आईटी का छापाः विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड


क्या है मामलाः रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री का ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. ईडी के द्वारा गिरफ्तार अमित अग्रवाल से मिले इनपुट के आधार पर ईडी की टीम झारखंड और पश्चिम बंगाल में अमित अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जमीन की खरीद बिक्री को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल पर ईडी मामले की पूर्व से जांच कर रही थी. जिसमें पर्याप्त कागजात हाथ लगने के बाद शुक्रवार की सुबह 3 बजे से ही ईडी की टीम छापेमारी पर निकल (army land case ED raid) पड़ी.

झारखंड-पश्चिम बंगाल में रेड जारीः मिली जानकारी के अनुसार सेना के जमीन के मामले में रांची में स्थित एक आईएएस अधिकारी, दो सब रजिस्ट्रार और दो सीओ के यहां भी रेड चल रही है. रांची के बरियातू, पुनदाग, जवाहर नगर और कांके रोड में ईडी की टीम रेड कर रही है. वहीं अमित और विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर भी रांची में रेड चल रही है. अमित और विष्णु अग्रवाल के पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर भी ईडी रेड कर रही है.

अमित अग्रवाल हैं किंगपिनः कोलकाता के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल को रिमांड पर लेकर ईडी ने पूछताछ की थी. इसी दौरान यह जानकारी मिली थी कि अमित अग्रवाल ने बड़े नेताओं-नौकरशाहों के काले धन को सफेद बनाने के लिए जमीन की खरीद-बिक्री में भी निवेश किया है. यही वजह है कि ईडी ने अब रांची के कई अन्य बड़े जमीन की खरीद-बिक्री मामले को मनी लॉन्ड्रिंग के नजरिये से अनुसंधान के अधीन रखा और जानकारी पुख्ता होते ही छापेमारी शुरू कर दी.

रांची में भारी पैमाने पर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में भी अमित अग्रवाल की भूमिका की जानकारी ईडी को मिली थी. अमित अग्रवाल फिलहाल अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार करवाने के मामले में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया और फिलहाल वो जेल में हैं. ईडी अमित अग्रवाल के निवेश और उसके पास आने वाले रुपयों के स्रोत की जानकारी जुटा चुकी है. ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि संथाल के क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन में मिले काले धन को अमित अग्रवाल ने जमीन की खरीद-बिक्री में खपाया है. इस मामले में भी ईडी का अनुसंधान तेज है, इसी में आर्मी की जमीन का मामला भी है.

फर्जी दस्तावेज पर जमीन की खरीद-बिक्री का हुआ था खुलासाः सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा का खुलासा आयुक्त की जांच रिपोर्ट में हुई थी. उस रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है कि प्रदीप बागची नामक व्यक्ति ने फर्जी रैयत बनकर जगत बंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिलीप कुमार घोष को आर्मी की जमीन बेच दी थी. जमीन की खरीद-बिक्री के लिए रजिस्ट्री में प्रदीप बागची ने जिन होल्डिंग नंबर से संबंधित दो अलग-अलग कागजातों को लगाया था, वह जांच में फर्जी मिले. जिसके बाद रांची नगर निगम की ओर से भी बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

संग्रहकर्ता दिलीप शर्मा ने कराई थी प्राथमिकी दर्जः रांची नगर निगम के कर संग्रहकर्ता दिलीप शर्मा ने नगर आयुक्त के आदेश पर प्रदीप बागची के विरुद्ध जालसाजी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रदीप बागची ने फर्जी आधार कार्ड, फर्जी बिजली बिल, फर्जी पोजेशन लेटर दिखाकर दो-दो होल्डिंग ले लिया था. आयुक्त की जांच में सेना के कब्जे वाले जमीन का असली रैयत जयंत करनाड था.

  • बरियातू ज़मीन घोटाले में ED की कार्रवाई झारखंड के सुपर भ्रष्टाचारी अमित अग्रवाल पर । जय हो

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित अग्रवाल पर ईडी की कार्रवाई पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टिप्पणी की है. उन्होंने अमित अग्रवाल को सुपर भ्रष्टाचारी बताया है. उन्होंने ट्विट किया 'बरियातू जमीन घोटाले में ED की कार्रवाई झारखंड के सुपर भ्रष्टाचारी अमित अग्रवाल पर. जय हो'

Last Updated : Nov 4, 2022, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.