ETV Bharat / state

गलत जानकारी देकर आर्म्स लाइसेंस लेने वाले रडार पर, रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस, कारतूस का भी लिया जाएगा हिसाब

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 6:23 PM IST

Arms license holders in Ranchi
Arms license holders in Ranchi

Arms license holders in Ranchi. रांची डीसी द्वारा 100 से अधिक आर्म्स लाइसेंस रद्द किये जाने के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है. लेकिन आपको बता दें कि ये सिलसिला तुरंत रुकने वाला नहीं है. रांची एसएसपी ने उन सभी हथियार लाइसेंसधारियों की सूची बनाने का निर्देश दिया है जो लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग कर रहे हैं ताकि इसे रद्द करने की अनुशंसा की जा सके.

आर्म्स लाइसेंस के बारे में एसएसपी का बयान

रांची: राजधानी में हथियार का लाइसेंस लेने वाले 100 से ज्यादा लोग पुलिस की रडार पर हैं. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि राजधानी रांची में कई ऐसे तत्व मौजूद हैं जो लाइसेंसी हथियार का दुरुपयोग कर रहे हैं. पुलिस अब वैसे लोगों का रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है.

रांची एसएसपी चन्दन सिन्हा के निर्देश पर रडार पर आए व्यक्तियों का पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस अपने सूत्रों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है, कहीं वे उसके बल पर समाज में अशांति तो नहीं फैला रहे हैं, या फिर वह कहीं हर्ष फायरिंग में शामिल तो नहीं रहे हैं. जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि उनके थाना क्षेत्र में जितने भी वैसे लोग हैं जो लाइसेंसी आर्म्स रखे हुए हैं, उनकी गतिविधियों का सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार करें. किसी का भी अगर रिपोर्ट संदेहास्पद मिला तो पुलिस की तरफ से रांची डीसी को उनके आर्म्स लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा कर दी जाएगी.

कारतूस का हिसाब भी लेगी पुलिस: आर्म्स लाइसेंस लेने वाले हथियार खरीदने के साथ-साथ कारतूस की खरीद भी करते हैं. कारतूस बेचने वाले लाइसेंसी दुकानदार और वैसे लोग जो कारतूस खरीदते हैं, दोनों से ही पुलिस की टीम यह जानकारी जुटा रही है. लाइसेंसी हथियार विक्रेता से यह जानकारी ली जा रही है कि उन्होंने कितने कारतूस बेचे हैं. वहीं खरीदने वालों से यह जानकारी जुटाई जा रही है कि आपने जो कारतूस खरीदा, उसका प्रयोग कहां किया.

आत्मरक्षा के लिए दिया जाता है हथियार: पुलिस को यह जानकारी मिली है कि आर्म्स लाइसेंस लेने वाले कई लोग हर्ष फायरिंग में लिप्त हैं. ऐसे में पुलिस अब उनके द्वारा खरीदी गई गोलियों का हिसाब ले रही है. क्योंकि यह सभी जानते हैं कि आर्म्स लाइसेंस आत्मरक्षा के लिए प्रदान किया जाता है, ना कि शादी ब्याह में फायरिंग करने के लिए. इस संबंध में स्पेशल ब्रांच भी लाइसेंसी हथियार खरीदने वालों पर नजर रख रही है. उनकी तरफ से भी रांची पुलिस को रिपोर्ट सबमिट की जाएगी.

समाज में भय फैलाने वालों पर कार्रवाई: रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लाइसेंसी आर्म्स मामले में दो से तीन तरह की चूक सामने आ रही है. पहला वैसे लोग जिनके हथियार का लाइसेंस लेने के समय उनका आपराधिक इतिहास सामने नही आया हो, दूसरा आर्म्स लाइसेंस लेने वाले उसका मिसयूज करते हैं, तीसरा जो लोग समाज के लिए खतरा बन रहे है और हर्ष फायरिंग में लिप्त रहते हैं. ऐसे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है. रिपोर्ट आते ही सभी के आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.

कार्रवाई जारी है: गौरतलब है कि बीते बुधवार को रांची एसएसपी की रिपोर्ट पर आपराधिक चरित्र वाले 11 लोगों के आर्म्स लाइसेंस को रद्द कर दिया गया. यह कार्रवाई लगातार जारी है. पिछले दो महीना के भीतर 100 से ज्यादा लोगों के आर्म्स लाइसेंस रद्द किए गए हैं, हालांकि इसमें वैसे लोग भी शामिल हैं, जो हथियार नहीं रखना चाहते थे. जिन लोगों के हथियार लाइसेंस रद्द किए गए हैं उनमें आधा दर्जन विभिन्न गोलीकांडों के आरोपी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: रांची में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक, एसएसपी ने थानेदारों से मांगी मतदान केंद्रों की जानकारी

यह भी पढ़ें: Crime Ranchi News: भू-माफिया पैरवी करने पहुंचे एसएसपी कार्यालय, पुलिस ने गिरफ्तार कर सड़क पर करायी परेड

यह भी पढ़ें: एसएसपी के सामने खुली थानेदारों की पोल, एंटी क्राइम चेकिंग के नाम पर हो रही थी खानापूर्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.