विधायक सरयू राय का भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अक्टूबर को, इस नंबर पर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 11:04 PM IST

MLA Saryu Rai

विधायक सरयू राय लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर 11 अक्टूबर को भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन (Anti corruption representative conference ranchi ) आयोजित कर रहे हैं. इसके लिए पूर्व मंत्री सरयू राय ने मोबाइल नंबर जारी किया, जिस पर कॉल या व्हाट्सएप कर पंजीयन के लिए आग्रह किया जा सकता है.

रांचीः लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के उपलक्ष्य में 11 अक्टूबर को पूर्व मंत्री सरयू राय रांची में भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन (Anti corruption representative conference ranchi ) का आयोजन कर रहे हैं. पुरानी विधानसभा के सामने स्थित गाला बैंक्वेट हॉल में होने वाले सम्मेलन के लिए आठ अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इसके लिए विधायक ने मोबाइल नंबर जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Exclusive: PM मोदी से लंबी मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र के फूट रहे लड्डू, कुछ लोग क्यों हैं परेशान ?

विधायक सरयू राय ने बताया कि सम्मेलन सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इसमें राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र से 05 प्रतिनिधि शामिल होंगे. विधायक सरयू राय ने कहा कि प्रतिनिधियों की सहभागिता ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है. सम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक प्रतिनिधि मोबाइल नंबर 8877537777 पर मिसकॉल कर या व्हाट्सएप पर आग्रह भेज सकते हैं. इसके बाद उनसे संपर्क कर उनके पंजीयन की सूचना उन्हें दी जाएगी.

पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक संगठन से संबंधित व्यक्ति सम्मेलन में शामिल होने के लिए पंजीयन करा सकते हैं. पंजीयन निःशुल्क है और पंजीयन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर 2022 रखी गई है.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की सम्पूर्ण क्रांति को याद करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि 48 साल पहले संयुक्त बिहार में एक छात्र आंदोलन हुआ था, यह आंदोलन भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और कुशिक्षा के विरूद्ध था. शासकीय भ्रष्टाचार इसका मुख्य मुद्दा था, तब भारत को गणराज्य घोषित हुए मात्र 24 साल और आजाद हुए मात्र 27 साल हुए थे. आजादी की लड़ाई के अप्रतिम योद्धा और जेपी के नाम से प्रसिद्ध जय प्रकाश नारायण की अगुआई में तत्कालीन युवा पीढ़ी ने आंदोलन में शामिल होकर इतिहास रचा था.

सरयू राय ने कहा कि जेपी ने आंदोलन का लक्ष्य व्यवस्था परिवर्तन रखा था, सत्ता परिवर्तन नहीं. सत्ता परिवर्तन तो आंदोलन का एक पड़ाव भर था, परंतु सत्ता परिवर्तन के पहले पड़ाव पर ही व्यवस्था परिवर्तन के आंदोलन ने दम तोड़ दिया. इस बीच सत्तारूढ़ हुए अधिकांश आंदोलनकारी नेताओं की जमात ने व्यवस्था तो नहीं बदली अपना चरित्र अवश्य बदल लिया. प्रासंगिक मुद्दों पर व्यापक जन शिक्षण का अभाव इसका मुख्य कारण था. जेपी के निधन और जनता पार्टी के विभिन्न -घटकों के कारण यह हो नहीं पाया.

ये है मकसदः सरयू राय ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के संदर्भ में ये मुद्दे आज भी प्रासंगिक हैं, सत्ता शीर्ष पर भ्रष्टाचार, खासकर राजनीतिक एवं प्रशासनिक भ्रष्टाचार चरम पर है. इसको रोकने के लिए जन शिक्षण आवश्यक प्रतीत हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए 11 अक्तूबर 2022 को मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे रांची में भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.