ETV Bharat / state

Jharkhand News: सेना जमीन घोटाला, रिमांड खत्म होने पर सभी आरोपियों को भेजा गया जेल

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 4:38 PM IST

झारखंड में जमीन घोटाला मामले में ईडी का शिकंजा सकता जा रहा है. गुरुवार को सेना जमीन घोटाला में सभी आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त हो गयी. इसके बाद ईडी की विशेष अदालत में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

all accused sent to jail on Army land scam in Jharkhand
डिजाइन इमेज

रांची: सेना की जमीन को अवैध तरीके से बेचे जाने के मामले में पकड़े गए सातों आरोपियों को ईडी कोर्ट ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. सात में से एक आरोपी फैयाज खान को 3 दिन पहले ही जेल भेज दिया गया था जबकि बांकि बचे छह आरोपियों को ईडी के आग्रह के बाद कोर्ट ने रिमांड अवधि तीन दिन के लिए बढ़ा दिया था. सभी आरोपियों से तीन दिन की पूछताछ के बाद ईडी ने बुधवार को भी कई जगहों पर छापेमारी की थी जिसमें कई तथ्य सामने आए थे.

इसे भी पढ़ें- Army Land Scam Case: सभी सात आरोपियों की ईडी कोर्ट में पेशी, ED ने 6 आरोपियों को लिया तीन दिन की रिमांड पर

सेना की जमीन को बेचने के मामले में सभी आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सभी को एक बार फिर से गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया. सातों आरोपियों का अब 60 दिनों के बाद चार्जशीट फ्रेम होगा और फिर उसके बाद आरोप गठन किए जाएंगे. सात आरोपी में रिम्स के निलंबित टेक्नीशियन अफसर अली, बड़गांई अंचल के सीआई भानु प्रताप, कारोबारी प्रदीप बागची, ताल्हा खान, मोहम्मद सद्दाम, इम्तियाज खान और फैयाज खान का नाम शामिल हैं. गुरुवार को सात में से छह आरोपी को ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट में पेश किया. जहां पर ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार राय ने सभी को जेल भेज दिया है.

सभी आरोपियों को पिछले 13 अप्रैल को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान सभी ने कबूला था कि वह शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कई जमीनों को अवैध तरीके से बेचने का काम कर चुके हैं. 13 अप्रैल को की गई छापेमारी के दौरान आरोपियों के घर से जमीन के कागजात और कई संदेहास्पद सामान भी पाए गए थे. 12 दिनों तक सभी आरोपियों को ईडी के द्वारा रिमांड अवधि में रखा गया. लेकिन नियमानुसार अवधि समाप्त होने के बाद फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया गया है कि पकड़े गए सभी आरोपी सिर्फ सेना की ही जमीन नहीं बल्कि बरियातू क्षेत्र में कई ऐसे जमीन हैं, जिसे गलत तरीके से बेचा है. इनके घरों में छापेमारी और गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर दबाव बनाने के बाद कई बड़े चेहरे का भी नाम सामने आया. जिसमें बड़गांई अंचल के अचलाधिकारी और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से भी पूछताछ की गई थी. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में इन सभी आरोपियों के द्वारा क्या कुछ बताए जाते हैं और उनके आधार पर और किन-किन लोगों का नाम सामने आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.