ETV Bharat / state

झारखंड में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पोल्ट्री कारोबार में आई भारी गिरावट

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 5:25 PM IST

देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उभरा भी नहीं था कि बर्ड फ्लू ने देश में दस्तक दे दी. कई राज्य इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. हांलाकि झारखंड में बर्ड फ्लू का अब तक कोई लक्षण सामने नहीं आया है, लेकिन इसको लेकर पोल्ट्री व्यवसाय पर इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है.

Alert issued for bird flu
बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के बाद बर्ड फ्लू ने देश में दस्तक दी है. कई राज्य इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. झारखंड में इस महामारी का अब तक कोई लक्षण सामने नहीं आया है, लेकिन पोल्ट्री व्यवसाय पर इसका व्यापक असर पड़ा है.

देखें पूरी खबर
राज्य में चिकन की आपूर्ति मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और बंगाल जैसे राज्यों से मंगा कर की जाती है. यह सभी राज्य बर्ड फ्लू की चपेट में आ गए हैं. इसकी वजह से राज्य में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका काफी बढ़ गई है. बर्ड फ्लू की आशंका ने पोल्ट्री व्यवसाय पर गहरा असर डाल रहा है. जो लोग कल तक चिकन और अंडा खाने की चाहत रखते थे, वह अब मछली खाना पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि चिकन की बिक्री में 50 फीसदी तक गिरावट आ गई है. हालांकि अब तक चिकन की कीमत पर कोई कमी नहीं आई है. भारत के लोग उच्चतम तापमान पर किसी भी पकवान को पकाते हैं. इससे किसी भी तरह के वायरस पूरी तरह से नष्ट हो जाता है.ये भी पढ़ें- वैक्सीन लेने वाले चिकित्सकों ने साझा किया अनुभव, कहा- अफवाह पर न करें भरोसा, अवश्य लगवाएं टीका


बर्ड फ्लू का वायरस अमूमन पक्षियों से फैलता है. इन दिनों बड़ी संख्या में साइबेरियन पक्षी दूसरे राज्य से झारखंड में प्रवास किए हुए हैं. जिस तरह से देश के कई राज्य इस महामारी की चपेट में है, उसके हिसाब से राज्य में भी बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बढ़ गई है. इस महामारी का व्यापक असर मुर्गी पालन करने वाले व्यवसायियों पर पड़ा है. पक्षियों से यह वायरस मुर्गियों में बड़ी तेजी से फैलता है. मुर्गियों के लिए यह वायरस इतना घातक होता है. इसकी चपेट में आते ही मुर्गी मरने लगती हैं, जिसका नुकसान पोल्ट्री व्यवसायियों को होता है.

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय वेटरनरी डॉक्टर सुशील प्रसाद की मानें तो मुर्गी पालन करने वाले पोल्ट्री संचालक को कई तरह के सुझाव दिए हैं, इस महामारी की चपेट में मुर्गी को बचाया जा सकें. कोरोना महामारी के बीच जिस तरह से बर्ड फ्लू की चपेट में देश के कई राज्य आ गया है इस को लेकर राज्य सरकार ने झारखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.