ETV Bharat / state

श्रावणी मेले के आयोजन की मांग पर बोले AJSU विधायक, सरकार के निर्देशों का पालन करें लोग

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:12 PM IST

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर में हर साल लगने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के संचालन इस बार भी कराने की मांग की है. इसको लेकर सांसद ने सीएम को लिखे अपने पत्र में कई तथ्यों का हवाला दिया है. इस पर झारखंड एनडीए में शामिल आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने सरकार के निर्देश को पालन करने की बात कही है.

AJSU MLA reacts to organization of Shravani Mela of deoghar
लंबोदर महतो

रांची: संथाल परगना के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर में होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के संचालन की स्वीकृति देने और बैद्यनाथ मंदिर को खोलने की मांग की है. इस पर आजसू विधायक लंबोदर महतो ने सरकार के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.

लंबोदर महतो

ये भी पढ़ें- देश के मुकाबले झारखंड में जल्दी ठीक हो रहे कोरोना मरीज, अब तक 1404 लोगों ने दी वायरस को मात

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर में हर साल लगने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के संचालन इस बार भी कराने की मांग की है. इसको लेकर सांसद ने सीएम को लिखे अपने पत्र में कई तथ्यों का हवाला दिया है. इस पर झारखंड एनडीए में शामिल आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि पूरे विश्व के सामने कोविड-19 एक चुनौती बनकर सामने आया है. बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हैं, लाखों लोग जान गंवा चुके हैं. इस वायरस का दायरा लगातार बढ़ रहा है. लिहाजा, इस विकट हालात में सभी राज्य सरकारों को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी सबसे ज्यादा जरूरी है लोगों की जिंदगी को बचाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.