ETV Bharat / state

झारखंड में करीब ढाई लाख किसानों का कर्ज माफ, बोले कृषि मंत्री- राज्य सरकार ने चुनावी वादा किया पूरा

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 7:14 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:13 PM IST

झारखंड सरकार ने अपने चुनावी वादों में किए एक वादे को पूरा कर रही है. जिसमें मुख्य रूप से कहा गया था कि किसानों का कर्ज माफ होगा. इसी वादे को झारखंड सरकार ने पूरा करते हुए करीब ढाई लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया है. ये बातें कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहीं.

Jharkhand government waived loans of farmers
झारखंड सरकार ने किसानों के कर्ज किए माफ

रांची: झारखंड सरकार में किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया निरंतर जारी है. बहुत से किसानों का कर्ज माफी योजना का लाभ सीधा उनके खाते में भेज दिया गया है. राज्य के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों की कर्ज माफी को लेकर कृत संकल्पित है.

ये भी पढ़े- बादल पत्रलेख ने कृषि जागरुकता रथ को किया रवाना, कालाबाजारी रोकने के लिए बनेगा उड़नदस्ता

कर्ज माफी से किसानों में खुशी की लहर

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि कृषि ऋण माफी योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इस योजना से उन किसानों के चेहरे पर खुशियां बिखेर दी हैं, जो कर्ज के बोझ से दबे हुए थे. हमारी सरकार ने बजट में कर्ज माफी की घोषणा की थी और निरंतर हम इस योजना को आगे बढ़ा रहे हैं.

लाखों किसानों का कर्ज हुआ माफ

उन्होंने कहा कि बैंकों ने जो आंकड़े दिए गए थे, कर्ज माफी को लेकर उसमें कुल 9,02,603 (संशोधित) ऋणी किसान हैं. जिसमें से बैंक ने अब तक 5,61,333 किसानों का डाटा अपलोड किया है. उसमें से सरकार ने अब तक 2,46,012 किसानों का कर्ज माफ कर दिया है. कुल 980.06 करोड़ की राशि किसानों की कर्ज माफी में दी गई है.

बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक कराने की अपील

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि ऋण माफी के लिए सभी प्रकार के राशन कार्ड (उजला राशन कार्ड समेत) योग्यता निर्धारित करने के लिए उपयोग किए जा सकेंगे. इस काम में बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को भी कार्य में गति लाने के लिए लगाया जाएगा.

उन्होंने किसान भाइयों से आग्रह करते हुए कहा कि वो बैंक जाकर अपना खाता आधार से लिंक कराएं. कोई तकनीकी परेशानी आए, तो इसे लेकर जिला स्तर पर कृषि पदाधिकारी से बात कर उसका समाधान करें.

Last Updated : Jun 18, 2021, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.