ETV Bharat / state

बादल पत्रलेख ने कृषि जागरुकता रथ को किया रवाना, कालाबाजारी रोकने के लिए बनेगा उड़नदस्ता

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 11:05 PM IST

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शनिवार को कृषि जागरुकता रथ को रवाना किया. उन्होंने कहा कि किसानों को समय से पहले बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा. कालाबाजारी रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन होगा.

Farmers will get seeds in Jharkhand
झारखंड में किसानों को मिलेगा बीज

रांची: कोरोना संक्रमण काल में मानसून से पहले हर किसान के घर तक अनुदानित मूल्य पर बीज पहुंच जाए, इसकी पहल सरकार ने की है. शनिवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मंत्रालय के बाहर किसान जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाई. किसानों के बीच बीज वितरण के बाद बादल पत्रलेख ने कहा कि किसानों ने हमें जीने की उम्मीद दी है. ऐसे में सभी का फर्ज है कि किसानों को उनके अधिकार दिए जाएं और उन्नत कृषि उत्पादन में सरकार सहभागी बने. जीवन के साथ जीविका के मंत्र को लेकर चलना होगा तभी हम प्राकृतिक आपदा से लड़ सकते हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: बेजुबानों से मोहब्बत...डिब्बे में फंसा कुत्ते का सिर, स्ट्रीट डॉग लवर्स की मदद से हुआ आजाद

बादल पत्रलेख ने कहा कि इस बार किसानों को समय से पहले बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी किसानों को 50 प्रतिशत की अनुदानित दर पर मॉनसून आने के पूर्व बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने किसानों से अपील की है कि जिन्हें भी बीज की आवश्यकता है वो पैक्स के माध्यम से टोकन प्राप्त कर बीज ले सकते हैं. बादल ने कहा कि बीज के वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बीज वितरण कराया जाएगा. साथ ही बीजों की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.

उड़नदस्ता टीम का होगा गठन

बीज वितरण की जानकारी देते हुए विभागीय सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने बताया कि मौसम विभाग के मुताबिक इस वर्ष अच्छी बारिश की संभावना है. इसके लिए विभाग की ओर से किसानों को समय से पूर्व बीज अनुदानित दर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कृषि निदेशक निशा उरांव ने बताया कि समय से पहले ही 44 हजार क्विंटल बीज का ऑर्डर दिया गया था जिसमें 24 हजार क्विंटल बीज सप्लाई हो चुका है.

उन्होंने बताया कि जल्द ही किसानों को यूरिया दिया जाएगा ताकि कृषि उत्पादों में गुणवत्ता लाई जा सके. बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला स्तर पर टीम पहले से गठित है. अब मुख्यालय स्तर पर उड़नदस्ता टीम का गठन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.