ETV Bharat / state

अधिवक्ता विजय राम पाठक कोरोना संक्रमित, पत्नी ने जिला बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर लगाई मदद की गुहार

author img

By

Published : May 18, 2021, 1:39 PM IST

advocate vijays wife wrote a letter to district bar association for requesting help
जिला बार एसोसिएशन

जिला बार एसोसिएशन के सदस्य विजय राम पाठक कोरोना संक्रमित हैं. पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्हें आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है. इस बाबत उनकी पत्नी ने बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में मांडर के करकरा अधिवक्ता विजय राम पाठक कोरोना संक्रमित हैं. पिछले 10 दिनों से इटकी रोड स्थित सिटी ट्रस्ट अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. अधिवक्ता की पत्नी प्रीति कुमारी ने रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिखकर अधिवक्ता के मेडिक्लेम का डेढ़ लाख रुपया दिलाने की मांग की है ताकि उनका बेहतर से बेहतर इलाज कराया जा सके.

advocate vijays wife wrote a letter to district bar association for requesting help
पत्र

ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट के दो अधिवक्ताओं की कोरोना से मौत, अधिवक्ताओं ने जताया शोक

आर्थिक संकट से गुजर रहे अधिवक्ता
जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले आर्थिक संकट के कारण कोरोना संक्रमित अधिवक्ता कृष्ण भगत की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. इस तरह से कई अधिवक्ताओं की कोरोना संक्रमण की वजह से इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. इस महामारी के दौर में अधिवक्ता आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. ऐसे में जल्द से जल्द जिला बार एसोसिएशन की ओर से उन्हें आर्थिक मदद करनी चाहिए.


मेडिक्लेम की राशि देने का आग्रह
जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव और अन्य पदाधिकारियों से विजय राम पाठक को मेडिक्लेम की राशि देने का आग्रह किया है ताकि कोरोना से संक्रमित विजय राम पाठक कि बेहतर इलाज किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.