ETV Bharat / state

रांची में मैट्रिक और इंटरमीडियट परीक्षा को लेकर प्रशासनिक बैठक, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी का निर्देश

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:30 PM IST

रांची में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में उपायुक्त ने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरा निर्धारित समय से दुरुस्त कर लें.

intermediate examination in Ranchi
रांची में मैट्रिक और इंटरमीडियट परीक्षा को लेकर प्रशासनिक बैठक

रांचीः उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला के सभी परीक्षा केंद्राधीक्षक और अन्य संबधित पदधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और केंद्राधीक्षक को कई निर्देश दिए गए. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि जैक की ओर से जारी दिशा निर्देश को अक्षरशः पालन करना है.

यह भी पढ़ेंःमैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, 18 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ लिए जाएंगे आवेदन

उपायुक्त ने सभी केंद्राधीक्षक से कहा कि अपने केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर लें और अगर कैमरा काम नहीं कर रहा है तो दुरुस्त कर लें. सीसीटीवी से केंद्र की निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करना हम सभी की जिम्मेदारी है. किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए. औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पकड़े जाते हैं, तो तत्काल कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करेंगे.


उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मचारियों अपना आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से साथ रखेंगे. किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश परीक्षा केंद्र में नहीं हो. अगर ऐसा होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.उपायुक्त ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. अगर किसी परीक्षार्थी में कोरोना का लक्षण दिखता हैं तो उन परीक्षार्थी के लिए अलग रूम की व्यवस्था करें. इसकी सूचना कंट्रोल रूम को भी देना सुनिश्चित करेंगे.


24 मार्च से शुरू हो रहे मैट्रिक और इंटरमीडियट परीक्षा के लिए जिले में क्रमशः 105 और 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 36 हजार 183 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 34 हजार 926 छात्र शामिल होंगे. बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर ससमय प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिये सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.