ETV Bharat / state

पूर्व रणजी क्रिकेटर आदिल हुसैन और प्रदीप खन्ना बने आईसीए के मेंबर, लोग दे रहे शुभकामना

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 7:32 PM IST

मंगलवार को पूर्व रणजी क्रिकेटर आदिल हुसैन और प्रदीप खन्ना को आईसीए का मेंबर बनाया गया. इसके बाद से ही दोनों लोगों के लिए शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है.

adil hussain and pradeep khanna
पूर्व रणजी क्रिकेटर आदिल हुसैन और प्रदीप खन्ना

रांची: रणजी क्रिकेट के स्टार क्रिकेटर रहे आदिल हुसैन और प्रदीप खन्ना को इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन में जगह मिली. इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों को सिक्किम और मणिपुर राज्य क्रिकेट संघ की ओर से प्रतिनिधि बनाया गया है.

रणजी क्रिकेट के स्टार क्रिकेटर
आदिल हुसैन और प्रदीप खन्ना दोनों एकीकृत बिहार के समय रणजी क्रिकेट के स्टार क्रिकेटर रह चुके हैं. इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों का झारखंड क्रिकेट के लिए भी काफी अहम योगदान रहा है. इधर लोढ़ा समिति की सिफारिशों के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बीसीसीआई समेत सभी राज्य क्रिकेट संघ में दो पूर्व क्रिकेटरों का मैनेजमेंट कमेटी में रहना अनिवार्य कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-रांची: डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक, 11 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति


पूर्व क्रिकेटरों को दी शुभकामनाएं
आदिल हुसैन वर्तमान में सीसीएल रांची में कार्यरत है, जबकि प्रदीप खन्ना में मेकॉन में सेवा दे रहे हैं. इन दोनों क्रिकेटरों के चयन से पूर्व रणजी खिलाड़ीयों में भी हर्ष है. वहीं वर्तमान रणजी खिलाड़ियों ने भी इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों को शुभकामनाएं दी है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.