ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना की संभावित चौथी लहर की सुगबुगाहट, कम जांच में मिलने लगे अधिक केस

author img

By

Published : May 4, 2022, 11:31 AM IST

झारखंड में एक बार फिर कोरोना का डर सताने लगा है. मंगलावर, 3 मई को राज्य में ईद की वजह से हुए कम जांच में भी 8 नए संक्रमित (New Covid-19 Cases in Jharkhand) मिले हैं, जिसके बाद कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 35 हो गई.

Jharkhand Corona Updates
Jharkhand Corona Updates

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद राज्य में कोरोना खत्म होने की कगार पर था लेकिन कोरोना की चौथी लहर (Fourth Wave of Corona) की सुगबुगाहट के बीच एक बार फिर झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार, 3 मई को सिर्फ 2237 जांच में ही 8 नए संक्रमित मिले हैं. हालांकि 4 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) बढ़कर 35 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के 3205 नए मामले, 31 और लोगों की मौ

झारखंड के 6 जिलों तक पहुंचा संक्रमण: बीते कुछ सप्ताह तक कोरोना झारखंड की राजधानी रांची तक ही सिमटा था लेकिन संक्रमण में इजाफा के साथ अब यह राज्य के 6 जिलों तक पहुंच गया था. मंगलवार को जामताड़ा में 3 और रांची में 5 नए संक्रमित मिले हैं. खूंटी के बाद जामताड़ा नया जिला है जहां लंबे समय बाद कोरोना एक्टिव केस मिले हैं. अभी राज्य के बोकारो और खूंटी में 1-1, जामताड़ा और जमशेदपुर में 3-3, देवघर में 4 और रांची में 23 कोरोना एक्टिव केस हैं.


कम जांच में ही मिल गए अधिक केस: देशभर में कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच झारखंड में कोरोना का डर सता रहा है. चिंता की बात यह भी है कि राज्य में पहले की अपेक्षा कम जांच होने के बावजूद अधिक केस मिल रहे हैं. दरअसल, ईद की वजह से 3 मई को महज 2237 सैंपल की जांच हुई, इसमें भी 8 संक्रमितों की पहचान हुई है. कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार झारखंड में 7 डेज डबलिंग 81221 दिनों का हो गया है. झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.77 फीसदी और मोर्टेलिटी रेट 1.22 फीसदी बना हुआ है. वहीं 7 डेज कोरोना ग्रोथ रेट 00% है.


अब तक 2.18 करोड़ से अधिक टेस्ट: झारखंड में अब तक कोरोना टेस्ट के लिए दो करोड़ 18 लाख 20 हजार 865 सैंपल लिए गए. जिसमें 2 करोड़ 18 लाख 09 हजार 858 सैंपल की जांच हुई. जिसमें से 04 लाख 35 हजार 246 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. राज्य में अब तक 5317 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.