ETV Bharat / state

हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, रघुवर दास सरकार के मंत्रियों की संपत्ति की जांच करेगी एसीबी

author img

By

Published : May 31, 2022, 10:46 PM IST

झारखंड में भ्रष्टाचार के आरोप प्रत्यारोप के बीच हेमंत सोरेन सरकार ने पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार के मंत्रियों की संपत्ति की जांच एसीबी से कराने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद प्रदेश का सियासी तापमान और चढ़ने की संभावना है.

ACB investigation of property
हेमंत सरकार का बड़ा फैसला

रांचीः भ्रष्टाचार के मामले में हेमंत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. हेमंत सोरेन सरकार ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच एसीबी से कराने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा नई पार्टी बनाएंगे, बेसरा ने की झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

दरअसल, साल 2020 में पंकज कुमार यादव नाम के शख्स ने झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल कर पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के मंत्रियों की संपत्ति की जांच की मांग की थी. उसी पीआईएल को आधार बनाकर हेमंत सरकार ने एसीबी को जांच करने का आदेश दिया है.


आपको बता दें कि झारखंड में 10 फरवरी से भ्रष्टाचार को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग चल रही है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा का कहना है कि वर्तमान सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत दुमका के विधायक बसंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक दीपक बिरुआ पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप लगाकर सदस्यता रद्द करने की मांग चुनाव आयोग से की गई है.

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पर अवैध तरीके से खनन पट्टा लेने और फिर कंपनियों में भागीदारी के मामले की सीबीआई से जांच के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की गई है. भाजपा का कहना है कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. बालू और कोयले की अवैध धुलाई का मामला बार-बार उठाया जा रहा है. इस बीच भ्रष्टाचार के मामले को आधार बनाकर हेमंत सरकार ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. वर्तमान राजनीतिक हालात के बीच सरकार के इस फैसले के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.