ETV Bharat / state

रांचीः बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 12:48 PM IST

चान्हो थाना क्षेत्र के बरहे गांव रोड पर चल रहे ग्रामीण विद्युतीकरण के काम चल रहा है. यहां बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से अचानक तार में करंट प्रवाहित कर दी गई जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से झुलस गए.

बिजली विभाग की लापरवाही से एक मिस्त्री की मौत

रांचीः राजधानी से चंद किलोमीटर दूर चान्हो थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से एक नौजवान की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करंट लगने से दो युवक झुलस गए हैं. दोनों घायलों का इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

देखें पूरी खबर


करंट लगने से हुई मौत
चान्हो में ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत बिजली के तार का काम चल रहा था, इसी बीच तार में करंट प्रवाहित कर दी गई. जिसकी वजह से गुड्डू भुइंया नाम के शख्स को तेज झटका लगा और उसका शरीर बिजली के खंभे पर ही झूल गया. गुड्डू भुइंया बोकारो के पिपराडीह का निवासी था. इस लापरवाही में दो अन्य युवक करंट लगने से झुलस गए. इन युवको में से एक की पहचान अमर कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं- यूनिसेफ की टीम पहुंची गिरिडीह, शौचालय और सैनिटरी नैपकिन प्लांट का लिया जायजा, कहा- वैरी गुड


क्या है पूरा मामला
ग्रामीण विद्युतीकरण का काम एक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था. इसी सिलसिले में गुड्डू भुइंया पोल पर चढ़ा था. खास बात है कि बिजली विभाग की तरह से हुई इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. खबर के फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. इसकी जानकारी मिलते ही चान्हो पुलिस पहुंची और सबसे पहले दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया.

Intro:राँची,
चान्हो थाना के बरहे गाँव के रोड में ग्रामीण बिधूति करण के तहद पोल में 11 हजार लाईन में काम कर रहे बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक मिश्री की घटना स्थल पर ही हुई मौत हो गयी।वहिं दो बुरी तरह झुलस कर घायल। सभी बिजली विभाग के कर्मचारी है।घटना स्थल पर चान्हो पुलिस पहुँची।घायल को उपचार के लिये रिम्स रॉची ले गये अस्पताल--Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.