ETV Bharat / state

Ranchi News: रिम्स गवर्निंग बॉडी की 55वीं बैठक संपन्न, 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नए भवन निर्माण के मिली मंजूरी

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 7:16 PM IST

रिम्स की गवर्निंग बॉडी की 55वीं बैठक रविवार को रिम्स में हुई. इस बैठक में 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी. रिम्स के नए भवन निर्माण की भी स्वीकृति दी गई.

Etv Bharat
RIMS Governing Body

रांची: रिम्स के बेहतर विकास और रखरखाव के लिए रिम्स के शासी परिषद की बैठक रविवार को रिम्स में हुई. रिम्स में यह 55वीं बैठक का आयोजन हुआ. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी. इसमें नए भवन निर्माण और कई स्वास्थ्य संबंधी यंत्र खरीदने की स्वीकृति दी गई. कुल 5 घंटे तक चली इस बैठक में राज्य के स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह, कांके के विधायक समरी लाल, रिम्स निदेशक डॉ कामेशर प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद रहें.

यह भी पढ़ें: Blood Scarcity In Ranchi: रांची के ब्लड बैंकों में खून की घोर कमी, मरीजों की बढ़ी परेशानी

रिम्स में कंबल और बेड की आ रही लगातार शिकायत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सप्ताह में 7 दिन सात रंगों के चादर बदले जाएंगे. इसके साथ ही नए लिफ्ट लगाए जाएंगे. जो लिफ्ट खराब हैं, उनकी जल्द मरम्मत की जाएगी, वहीं जहां पर लिफ्ट की ज्यादा समस्या है, वहां पर नए लिफ्ट लगाए जाएंगे. वहीं रिम्स में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल कराने के लिए नर्सों की भी नियुक्ति की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का स्थानीय लोगों ने किया विरोध: वहीं बैठक से निकल रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. रास्ता विवाद को लेकर स्थानीय लोगों ने थोड़ी देर के लिए विरोध किया. सुरक्षा में लगे जवानों ने सभी विरोध कर रहे लोगों को हटाया. फिर स्वास्थ्य मंत्री वहां से रवाना हुए. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि रिम्स में मोहल्ले वासियों के लिए पीछे के रास्ते को खोल दिया जाए, जिससे हजारों लोगों को राहत होगी.

बता दें कि पिछली बार बैठक को कैंसिल कर दिया गया था, जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए थे. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को बैठक का आयोजन किया, ताकि जो भी खामियां उन्होंने देखी है, उस पर पुनर्विचार हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.