ETV Bharat / state

रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 बांग्लादेशी कॉल गर्ल सहित चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 12:26 AM IST

राजधानी रांची में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने बरियातू से दो बांग्लादेशी कॉल गर्ल सहित चार को गिरफ्तार किया है. रांची एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट के जरिए आरोगी सेक्स रैकेट चला रहे थे. चिरौंदी आरसी गली के जिस मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, वह एक बैंककर्मी का है.

4 people running sex racket arrested in Ranchi
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

रांची: राजधानी में बरियातू पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दो बांग्लादेशी कॉल गर्ल सहित चार को गिरफ्तार किया है. यह रैकेट एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर संचालित एक वेब-साइट के जरिए चलाया जा रहा था.

ऑनलाइन कराते थे पेमेंट
वेबसाइट पर संपर्क के बाद कॉल गर्ल के रेट तय किए जाते थे. इसके बाद कॉल गर्ल मुहैया कराई जातीं थीं. देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय और बरियातू थानेदार सपन महता सहित पुलिस की टीम ने चिरौंदी रविंद्र नगर स्थित एक फ्लैट में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने दो कॉल गर्ल और दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से सेक्स रैकेट चलाने वाला आरोपी सरगना राहुल कुमार फरार हो गया. ग्राहकों को ड्रग्स और इंजेक्शन भी रैकेट का सरगना सर्विस के साथ उपलब्ध कराता था. पुलिस ने कॉल गर्ल के पास से नशीली दवाएं, ड्रग्स की कुछ खाली पुड़िया और इंजेक्शन बरामद किया है.

4 people running sex racket arrested in Ranchi
बांग्लादेशी कॉल गर्ल गिरफ्तार
रांची का फर्जी आईकार्ड बनाकर धंधा कर रहीं थीं बांग्लादेशी कॉल गर्ल पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में चतरा निवासी महादेव यादव और संजय यादव के अलावा एल विश्वास और पीराय शामिल हैं. पीराय मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाला है. पकड़ी गई बांग्लादेशी कॉल गर्ल रांची के एक पते पर फर्जी आई कार्ड बनवाकर धंधा कर रहीं थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार युवतियों ने पूछताछ में बताया कि अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी आईकार्ड बनवाया था. वेबसाइट पर दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर होती थी डील पुलिस के मुताबिक रांची एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से चलाई जा रही वेबसाइट में युवतियों की तस्वीर लगी हुई है. उसी तस्वीर के नीचे एजेंट का मोबाइल नंबर भी अंकित है. उस वेबसाइट में राहुल का भी मोबाइल नंबर डाला हुआ है. पकड़ी गई दोनो लड़कियों की तस्वीर में राहुल का नंबर अंकित है. ग्राहक लड़कियों को तस्वीर से सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिये संपर्क करते थे. मोबाइल पर रेट तय होता था. इसके बाद ही ग्राहक को मिलने का जगह बताई जाती थी. रेट तय होने के बाद एडवांस के तौर पर कुछ रकम ली जाती थी. यह रकम पेटीएम या गूगल पर के माध्यम से मंगाई जाती थी. इसके बाद कॉल गर्ल सर्विस पर जाने के बाद पूरा पेमेंट लेती थी. पकड़ी गई कॉल गर्ल ने बताया कि राहुल ने उन्हें ऑनलाइन बुक करने के बाद सर्विस के लिए बुलाया था. उसने यह भी बताया कि जो भी पैसा ग्राहक से मिलता है, वह राहुल को ही देती हैं.


इसे भी पढ़ें:- 13 करोड़ गबन मामले में CID ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार, मिल सकती है अहम जानकारी


बैंककर्मी के मकान को किराये पर लेकर चल रहा था धंधा
चिरौंदी आरसी गली के जिस मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, वह कोलकाता में रहते हैं और वहीं के एक बैंक में कार्यरत हैं. मकान में किरायेदार के अलावा कोई नहीं रहता है. उन्होंने राहुल को किराये पर मकान दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.