ETV Bharat / state

रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार के लिए 3 शिक्षकों का चयन, राज्य चयन समिति को भेजी गई अनुशंसा

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:03 PM IST

शिक्षक दिवस 5 सितंबर को देश के कई शिक्षकों को राष्ट्रपति सम्मानित करते हैं. झारखंड के भी तीन शिक्षकों का चयन जिला स्तरीय शिक्षक चयन समिति की ओर से की गई है. राज्य स्तरीय चयन समिति में मुहर लगने के बाद राज्य सरकार इस पर अंतिम मुहर लगाएगी. फिर केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग अपनी सहमति देंगे.

3 teachers of Ranchi selected for National Security Award
राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक

रांची: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए शिक्षकों में से 3 शिक्षकों का चयन जिला स्तरीय शिक्षक चयन समिति की ओर से किया गया है. तीनों शिक्षकों का नाम राज्य स्तरीय चयन समिति के लिए भेजा गया है.

5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन राष्ट्रपति के हाथों शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाता है और इसे लेकर सभी राज्य अपने-अपने तरीके से तैयारी करती है. झारखंड से भी इस पुरस्कार के लिए योग्य शिक्षकों का चयन कर केंद्र को भेजना है. इन शिक्षकों का चयन कई चयन प्रक्रिया के दौर से होकर गुजरता है. झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग ने भी अहर्ता रखने वाले शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगा था. राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ रांची जिले में भी शिक्षकों का आवेदन जिला स्तरीय शिक्षक चयन समिति को मिला है. इसी कड़ी में जिले के तीन शिक्षकों का चयन कर राज्य स्तरीय चयन समिति को शिक्षकों के नाम से जुड़ी अनुशंसा भेजी गई है. राज्य स्तरीय चयन समिति में मुहर लगने के बाद राज्य सरकार इस पर अंतिम मुहर लगाएगी. फिर केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग अपनी सहमति देंगे.

इसे भी पढे़ं:- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक

जिला शिक्षा समिति की ओर से चयनित शिक्षक.


1. माध्यमिक स्तर - अवनींद्र सिंह, प्रधानाध्यापक, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चिलदाग अनगड़ा, रांची
2. प्राथमिक विद्यालय - नसीम अहमद प्र. प्राचार्य सह विज्ञान शिक्षक, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बरियातू
3. अनूप कुमार केसरी प्र. प्राचार्य, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, अनगड़ा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.