ETV Bharat / state

डीएसपीएमयू और कोयलांचल विवि के वीसी को 3 महीने का सेवा विस्तार, अगले आदेश तक बने रहेंगे कुलपति

author img

By

Published : May 15, 2021, 8:54 AM IST

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने डीएसपीएमयू और कोयलांचल विवि के वीसी को 3 महीने का सेवा विस्तार दिया है. कोरोना के चलते राजभवन ने यह फैसला लिया है.

3 महीने का सेवा विस्तार
3 महीने का सेवा विस्तार

रांचीः राजभवन की ओर से राज्य के 2 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सेवा विस्तार किया गया है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि डीएसपीएमयू के कुलपति की सेवा 18 मई को और कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा था.

यह भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की किल्लत, 68 वर्षीय बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर जमाया डेरा

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई चीजों में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई कड़े निर्णय भी सरकार द्वारा लिया जा रहा है. शिक्षण संस्थानों में भी विद्यार्थी हित में फैसले लिए जा रहे हैं.

इधर राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राज्य के दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सेवा विस्तार दिया गया है. रांची के डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ एस एन मुंडा का कार्यकाल 18 मई को समाप्त हो रहा था. वहीं 31 मई को कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अंजनी कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल समाप्त हो रहा था. इन दोनों कुलपतियों को 3 माह का सेवा विस्तार दिया गया है.

राजभवन ने सर्च कमेटी गठित की

हालांकि राजभवन की ओर से कुलपति नियुक्ति को लेकर सर्च कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसमें रांची विश्वविद्यालय के अलावा डीएसपीएमयू ,जमशेदपुर वूमंस कॉलेज ,बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुलपति और प्रति कुलपतियों की नियुक्ति होना है.

कोरोना महामारी के मद्देनजर फिलहाल इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका है. इसी के मद्देनजर दो विश्वविद्यालय के कुलपतियों को फिलहाल सेवा विस्तार दिया गया है.

रांची विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति दे रही हैं सेवा

जबकि रांची विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति को पहले ही कुलपति का प्रभार दिया गया है. फिलहाल रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर कामिनी कुमार सेवा दे रही हैं.

रांचीः राजभवन की ओर से राज्य के 2 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सेवा विस्तार किया गया है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि डीएसपीएमयू के कुलपति की सेवा 18 मई को और कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा था.

यह भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की किल्लत, 68 वर्षीय बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर जमाया डेरा

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई चीजों में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई कड़े निर्णय भी सरकार द्वारा लिया जा रहा है. शिक्षण संस्थानों में भी विद्यार्थी हित में फैसले लिए जा रहे हैं.

इधर राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राज्य के दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सेवा विस्तार दिया गया है. रांची के डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ एस एन मुंडा का कार्यकाल 18 मई को समाप्त हो रहा था. वहीं 31 मई को कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अंजनी कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल समाप्त हो रहा था. इन दोनों कुलपतियों को 3 माह का सेवा विस्तार दिया गया है.

राजभवन ने सर्च कमेटी गठित की

हालांकि राजभवन की ओर से कुलपति नियुक्ति को लेकर सर्च कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसमें रांची विश्वविद्यालय के अलावा डीएसपीएमयू ,जमशेदपुर वूमंस कॉलेज ,बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुलपति और प्रति कुलपतियों की नियुक्ति होना है.

कोरोना महामारी के मद्देनजर फिलहाल इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका है. इसी के मद्देनजर दो विश्वविद्यालय के कुलपतियों को फिलहाल सेवा विस्तार दिया गया है.

रांची विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति दे रही हैं सेवा

जबकि रांची विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति को पहले ही कुलपति का प्रभार दिया गया है. फिलहाल रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर कामिनी कुमार सेवा दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.