ETV Bharat / state

राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड के लिए नामित किए गए झारखंड के 18 उद्यमी, उद्योग सचिव ने दी बधाई

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 7:37 AM IST

झारखंड के 18 उद्यमियों को राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड के लिए नामित किया गया है. एमएसएमई अवार्ड में नामित हुए उद्यमियों को उद्योग सचिव ने बधाई दी है और इसे झारखंड के लिए गर्व की बात बताई है.

National MSME Award 2023
National MSME Award 2023

रांची: झारखंड में सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यवसाय के क्षेत्र में बेहतर व्यापार करने वाले व्यवसायियों को एमएसएमई अवार्ड से नवाजा जाएगा. एमएसएमई अवार्ड 2023 में शामिल होने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों में व्यापार कर रहे व्यापारियों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दिया था, ताकि झारखंड में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम से जुड़े उद्यमियों की चर्चा पूरे देश में हो सके.

यह भी पढ़ें: Trade Fair in Ranchi: इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का समापन, एमएसएमई के लिए सरकार बढ़ायेगी सब्सिडी- सीएम

सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यवसाय को लेकर राष्ट्रीय एमएसएमई अवॉर्ड के लिए ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की जांच और इसके अनुमोदन को लेकर शुक्रवार को उद्योग सचिव जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय चयन समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए.

स्क्रूटनी कर राष्ट्र चयन समिति को भेजा जाएगा नाम: राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड के लिए कुल 143 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से कंप्यूटराइज्ड स्क्रूटनी के क्रम में कुल 42 आवेदन पूरे पाये गये. उसके बाद मैनुअल जांच के बाद कुल 18 आवेदकों को उपयुक्त समझते हुए चयन समिति द्वारा झारखंड से राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड के लिए नामित किया गया. नामित किए गए उद्यमियों के लिए चैंबर महासचिव डॉक्टर अभिषेक रामाधीन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह पहली बार है कि झारखंड के प्रत्येक जिले से एमएसएमई उद्यमियों ने इस अवॉर्ड के लिए आवेदन दिया है. बता दें कि चयन किये गये सभी 18 उद्यमियों के नाम को उद्योग विभाग द्वारा राष्ट्र स्तरीय चयन समिति के पास विचार के लिए भेजा जायेगा.

बेहतर प्रयासों पर कारोबारियों ने जताया आभार: बैठक में मौजूद चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि झारखंड का औद्योगिकीकरण काफी हद तक एमएसएमई क्षेत्र के विकास पर निर्भर करता है. एमएसएमई सेक्टर के प्रेरणादायी प्रयासों के प्रोत्साहन के लिए उद्योग विभाग का यह प्रयास सराहनीय है. बैठक के दौरान चैंबर ने राज्य में औद्योगिक विकास के अन्य मुद्दों पर भी वार्ता की गई. वार्ता के क्रम में राज्य में ऑटो एक्सपो का आयोजन, राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में डीजीएफटी कार्यालय स्थापित करने और अन्य मुद्दो पर विधिवत चर्चा हुई.

झारखंड में बनेगा हाइड्रोजन से चलने वाला इंजन: वहीं बैठक में व्यवसायियों से चर्चा करते हुए उद्योग सचिव ने यह भी बताया कि टाटा समूह और कमिंस समूह के संयुक्त प्रयास से देश का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला इंजन झारखंड में बनने जा रहा है, जो राज्य के लिए गौरव का विषय है. वहीं हाल ही में यूएस में संपन्न इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्जिबिशन में झारखंड के उद्योग विभाग द्वारा स्टॉल लगाये जाने की प्रशंसा करते हुए चैंबर के सदस्यों सह व्यापारियों ने उद्योग सचिव को बधाई दी. बैठक में झारखंड उद्योग सचिव के साथ-साथ चैंबर के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, किशोर मंत्री सहित उद्योग विभाग के विभिन्न पदाधिकारी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.