ETV Bharat / state

YBN University Uproar: कॉलेज कैंपस में पत्थरबाजी और फायरिंग मामले में 13 गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान हुआ था हंगामा

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 10:52 PM IST

रांची के वाईबीएन यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, पुलिस पर पत्थरबाजी, फायरिंग के मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. बुधवार को नामकुम थाना क्षेत्र स्थित विश्वविद्यालय में कुछ परीक्षार्थी कॉलेज परिसर में हंगामा कर दिया था.

13 arrested for stone pelting and firing at YBN University in Ranchi
रांची

रांचीः राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उलहातू वाईबीएन यूनिवर्सिटी में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने बुधवार को कॉलेज परिसर में जमकर उत्पात मचाया. जिसमें कॉलेज परिसर में तोड़फोड़, पत्थरबाजी और फायरिंग हुई थी. पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में फार्मेसी की परीक्षा देने आए छात्रों ने किया हंगामा, पुलिस को चटकानी पड़ी लाठियां

गुरुवार को गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इन सभी पर पत्थरबाजी, गोली फायर कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और वाईबीएन यूनिवर्सिटी कैंपस में बलपूर्वक घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों पर धारा-147/148/149/307/353/427/337/332/188/189/504/506 के तहत मामला दर्ज किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि बुधवार को कुछ परीक्षार्थी कॉलेज परिसर में हंगामा कर रहे थे. जब पुलिस पदाधिकारी उन्हें समझाने और मामले की शांत कराने की कोशिश की तो पुलिस से भिड़ गये और परिसर में तोड़फोड़ और पथरबाजी करने लगे, इस दौरान फायरिंग भी की गई. पुलिस हंगामा बढ़ता देख उनके साथ सख्ती बरती और सभी को खदेड़ा था. इसी मामले में हुई कार्रवाई में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. वीडियो फुटेज और कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी के आधार पर पहचान की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार के हंगामे के बाद गुरुवार को परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारीः वीईबीएन यूनिवर्सिटी में हंगामे के मामले में गिरफ्तारी में शामिल लोगों में हजारीबाग के कुणाल सिन्हा, ऋषिकेश राज, रांची के रकीब राजा और कांके के मो. अमन शामिल है. इसके अलावा गुमला चैनपुर के शशि भूषण गुप्ता, मुकुल वर्मा, मंजीत सिंह लातेहार, अब्दुल कुदुस अंसारी गढ़वा, शैयद शाकिब अशरफ मानगो जमशेदपुर शामिल है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला के नौलीनिकान्त महतो और राजेन्द्र नाथ महतो शामिल है. इसके साथ ही बिहार से गया के अश्विनी कुमार और औरंगाबाद के सत्यम कुमार सिंह शामिल है.

इस घटना को लेकर वाईबीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रामजी यादव ने बताया कि इस सेंटर में वाईबीएन के एक भी परीक्षार्थी शामिल नहीं थे. सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगा है, परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता से ली जा रहा है. दिव्यांग, गर्भवती एवं अन्य मेडिकल अनफिट छात्रों के लिए परीक्षा नियंत्रक के निर्देश पर नीचे सेंटर बनाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षार्थी सेंटर कैंसल कराने के उद्देश्य से हंगामा कर रहे थे.

क्या है मामलाः नामकुम प्रखंड अंतर्गत राजाउलातू गांव स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी में चल रहे डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. परीक्षार्थियों का आरोप है कि विवि द्वारा अपने परीक्षार्थियों को अलग रुम में बैठाकर परीक्षा ली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अपने छात्रों को और कुछ अन्य जगहों के छात्रों को पैसे लेकर अलग रूम में परीक्षा ली जा रही थी और खुले आम नकल की जा रही थी. इसको लेकर विवाद बढ़ा और परीक्षार्थियों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा और तोड़फोड़ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.