ETV Bharat / state

झारखंड के 1 लाख 36 हजार परीक्षार्थी कर रहे परीक्षा का इंतजार, राज्य सरकार की हरी झंडी का है इंतजार

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 4:49 PM IST

कोरोना महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है. राज्य में मैट्रिक और इंटर संपूरक समेत लगभग आधा दर्जन लंबित परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थी काफी परेशान है. इसमें पिछले साल की कई परीक्षाएं भी शामिल हैं. हालांकि, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से दुर्गा पूजा से पहले दर्जनभर लंबित परीक्षाओं को कंडक्ट करने को लेकर तैयारी की जा रही है.

1 लाख 36 हजार परीक्षार्थी परीक्षा के इंतजार में
1 lakh 36 thousand candidates waiting for exam in Jharkhand

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली दर्जन भर ऐसे परीक्षाएं हैं, जो अब तक लंबित है. मैट्रिक इंटर की संपूरक परीक्षा और मदरसा मध्यमा बोर्ड की परीक्षा के अलावा कई स्कूलों के प्रवेश परीक्षाएं भी नहीं हो रही है. हालांकि, जैक की ओर से कहा गया है कि इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए जैक अपने स्तर पर तमाम तरह की तैयारियां कर रही हैं. सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने की इंतजार है.

देखें पूरी खबर

शिक्षा व्यवस्था काफी प्रभावित

कोरोना महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है. राज्य में मैट्रिक और इंटर संपूरक समेत लगभग आधा दर्जन लंबित परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थी काफी परेशान है. इसमें पिछले साल की कई परीक्षाएं भी शामिल हैं. हालांकि, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से दुर्गा पूजा से पहले दर्जनभर लंबित परीक्षाओं को कंडक्ट करने को लेकर तैयारी की जा रही है. राज्य में मैट्रिक-इंटर संपूरक समेत लगभग आधा दर्जन लंबित परीक्षा दुर्गा पूजा से पहले ली जा सकती है. इसकी तैयारी की जा रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों से एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में साहिबगंज के लोगों को रेलवे की सौगात, जमालपुर के लिए पहली इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन रवाना

परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की जरुरत

परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने को लेकर भी निर्देश जारी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने इन परीक्षाओं को कंडक्ट करने को लेकर अपनी-अपनी सहमति दी है, साथ ही तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी गई है. कुछ जिलों में जहां परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है. वहां परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ाने की जरूरत बताई गई है. इसमें मुख्य रूप से रांची, हजारीबाग, गिरिडीह जैसे जिले शामिल है. परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर ही इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं ली जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है. मैट्रिक इंटरमीडिएट परीक्षा समेत मदरसा, मध्यमा, इंटरमीडिएट वोकेशनल, कक्षा आठ की विशेष परीक्षा और विभिन्न विद्यालयों के नामांकन प्रवेश परीक्षा के परीक्षार्थी परेशान है. राज्य के 1 लाख 36 हजार विद्यार्थी परीक्षा की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.

परीक्षाओं की तिथि का इंतजार

मामले को लेकर जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा की परीक्षा लेने को लेकर जैक भी तैयार है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी निर्देश लेना जरूरी है. परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. परीक्षार्थियों के प्रवेश के पहले बॉडी टेंपरेचर की जांच होगी. सभी केंद्रों पर जैक थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराएगा. जिलों से प्राप्त जानकारी के आधार पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को रिपोर्ट भेज दी है गई है. शिक्षा विभाग से दिशा निर्देश मिलने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी. हालांकि, अब तक राज्य सरकार की ओर से मामले को लेकर जैक को कोई निर्देश नहीं दिया गया है. जैसे ही राज्य सरकार का निर्देश मिलेगी. परीक्षाओं की तिथि बता दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.