ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का किया घेराव, रैयतों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 1:18 PM IST

रामगढ़ में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का घेराव किया (hostage former minister Yogendra Sao in Ramgarh) है. जमीन कब्जा मामले को लेकर आक्रोशित गांव वालों ने पूर्व मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और करीब 2 घंटे तक उन्हें गाड़ी से उतरने नहीं दिया.

Villagers hostage former minister Yogendra Sao in Ramgarh
रामगढ़

रामगढ़ः जिला के पतरातू में पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव को पतरातू डैम के पास की जमीन कब्जा मामले में योगेंद्र साव का ग्रामीणों ने घेराव (hostage former minister Yogendra Sao in Ramgarh) किया. कई घंटों तक चले हंगामे के बीच पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले पर काबू पाया गया लेकिन अब भी स्थिति तनावपूर्ण है.


क्या है मामलाः ग्रामीणों का प्रदर्शन जमीन को लेकर विवाद (Villagers protest in Ramgarh) है. यह विवाद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के पुत्र के द्वारा जमीन एग्रीमेंट पर लेकर बाउंड्री का निर्माण को लेकर है. इस निर्माण का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीण का कहना है कि यह जमीन उनकी है और बाप दादा के जमाने से यहां पर खेती करते आ रहे हैं. ऐसे में अचानक अब सुमित और पंकज द्वारा दबंगई पूर्वक जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि इस बात की शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से की है लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.

देखें वीडियो
बताया जाता है कि पूर्व मंत्री के पुत्र द्वारा एग्रीमेंट जमीन (लगभग 2 एकड़ 42 डिसमिल) पर कब्जा दिलाने पहुंचे थे. योगेंद्र साव को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्हें चारों ओर से घेर लिया. इस दौरान महिलाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं रैयत द्वारा उस जमीन पर बैनर पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया. अक्रोशित लोगों को भीड़ को देखकर पूर्व मंत्री करीब 2 घंटे तक अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे. विवाद इस कदर बढ़ गया कि लोगों उनको वापस भी जाने नहीं दे रहे थे. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले पर काबू पाकर योगेंद्र साव को वापस भेजा.

ग्रामीणों का कहना है कि यहां धारा 107 लगा हुआ है और इस बीच बाउंड्री के मकसद से लोग गये हुए थे. रैयत अमरनाथ महतो, झलकनाथ महतो, फुलेश्वर महतो, सुरेश महतो, अमरदेव महतो, राजीव महतो का आरोप है कि जिला प्रशासन विधायक के दबाव में काम कर रही है. पूर्व मंत्री दबंगई कर रहे हैं जबकि कोर्ट के द्वारा उन्हें डिग्री हासिल है. ग्रामीण का आरोप है कि पंकज कुमार के साथ जमीन विवाद चल रहा था, इसके बावजूद दबंगई दिखाते हुए जमीन पर बाउंड्री बनवाया जा रहा था. इससे पहले रैयतों ने कब्जा किए जा रही अपनी जमीन को लेकर बासल ओपी का घेराव किया था.


पर्यटन के दृष्टिकोण से कीमती है जमीनः वर्तमान समय में जिस जगह पर जमीन है, वह इलाका पतरातू डैम का किनारा हरिहरपुर का इलाका है. लगभग 2 एकड़ की जमीन पर विवाद चल रहा है. यह जगह पर्यटन की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, रांची से सटे होने के कारण इस क्षेत्र में रिसॉर्ट का व्यवसाय जोरों पर है.

Last Updated : Oct 20, 2022, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.