रावण दहन रोकने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया हमला

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 8:27 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 9:47 AM IST

villagers-attacked-on-police-in-ramgarh

रामगढ़ में रावण दहन रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी खुद घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना के कतारी टोला में रावण दहन कार्यक्रम को रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें मुख्यालय डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. एसपी खुद सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः मूर्ति विसर्जन के दौरान कोयल नदी में डूबे पांच युवक, एक की मौत

जानकारी के अनुसार रजरप्पा पुलिस डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में आर्केस्ट्रा की सूचना पर दुलमी से लौट रही थी. इसी दौरान पता चला कि बड़कीपोना कतारी टोला में रावण दहन की तैयारी चल रही है. जिसके बाद डीएसपी और रजरप्पा थाना पुलिस ने वहां आयोजकों को सरकारी गाइड लाइन का हवाला देकर रावण दहन रोकने की बात कही. जिस पर आयोजक और ग्रामीण भड़क गए और विरोध करने लगे. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस से बहस होने के दौरान आयोजकों द्वारा लाइट ऑफ कर दिया गया. देखते ही देखते बहस से बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई. इसके बाद अचानक आयोजक और ग्रामीणों ने पत्थर, लाठी, डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई. पुलिस को खदेड़ने का प्रयास भी किया गया. इस दौरान एक 9 एमएम की मैगजीन तीन गोलियों सहित खो गई है.

देखें पूरी खबर
घटना में बुरी तरह घायल रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन का हवाला दिया गया. शांति समिति में जो बात रखी गई थी उसे जैसे ही आयोजकों को बताया गया, वैसे ही आयोजक और ग्रामीण उग्र हो गए और हम लोगों पर हमला बोल दिया. हमलोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन फायदा नहीं हुआ. बल्कि ग्रामीण उग्र हो गए. लाठी, पत्थर से हमलोगों पर हमला कर दिया.डीएसपी मुख्यालय संजीव मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दुलमी में आर्केस्ट्रा हो रही है. वहां से लौटने के दौरान बड़की पोना में लोगों की भीड़ देख रुके तो पता चला कि यहां पर रावण दहन किया जा रहा है. जिसपर उन्होंने वहां के लोगों से पूछा कि इसकी परमिशन उन्हें मिली है क्या. इतने में ही लोग उग्र हो गए और ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला बोल दिया. बड़कीपोना में ग्रामीणों से हुई झड़प के बाद घायल मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा और इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मियों से एसडीओ जावेद हुसैन ने मिलकर उनका हाल जाना. साथ ही बताया कि घटना में संलिप्त एक-एक लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद एसपी प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने खुद कमान संभालते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया. पूरे गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों से घरों में रहने की अपील की गई. साथ ही साथ गांव में घटना में शामिल ग्रामीणों और आयोजकों को चिन्हित करने में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस गांव के घर-घर जाकर भी पूछताछ कर रही है. देर रात तक गांव में तनाव का माहौल है. पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है. कई थानों की फोर्स वहां कैंप कर रही है.
Last Updated :Oct 17, 2021, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.