ETV Bharat / state

रामगढ़: अवैध कोयले से लदा दो ट्रैक्टर जब्त, तस्कर और ड्राइवर मौके से फरार

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 2:54 AM IST

रामगढ़ में पुलिस ने अवैध कोयले से लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया है. तस्कर और ड्राइवर मौके से फरार हो गए जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

Action on coal smugglers in Ramgarh
रामगढ़ में कोयला तस्करों पर कार्रवाई

रामगढ़: रामगढ़ में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कोयले से लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया है. छापेमारी के दौरान कोयला तस्कर और ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर रामगढ़ थाने ले आई.

यह भी पढ़ें: झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा

मिली जानकारी के मुताबिक एसपी को कोयला तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर टीम बनाकर दामोदर नदी के किनारे छापेमारी की गई. मौके से भागे तस्कर और ड्राइवर की तलाश के लिए छापेमारी का जा रही है. एसपी का कहना है कि कोयले की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.