ETV Bharat / state

रामगढ़ में अशोक पांडेय हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 9:21 PM IST

रामगढ़ के पतरातू थाना क्षेत्र में आठ जनवरी को अशोक पांडेय की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

Ashok Pandey murder case in Ramgarh
रामगढ़ में अशोक पांडेय हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ः रामगढ़ पुलिस ने अशोक पांडेय हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विकास कुमार पांडेय उर्फ विक्की पांडेय और प्रशांत चंद्र पोद्दार हैं. इन दोनों के पास से पुलिस को देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने रेकी का काम किया था.

यह भी पढ़ेंःरामगढ़ पुलिस ने हत्या की साजिश को किया नाकाम, पतरातू घाटी में वारदात की थी योजना

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 8 जनवरी को पतरातु थाना क्षेत्र में अशोक पांडेय की हत्या कर दी गई थी. यह घटना गिरोह में आपसी विवाद की वजह से हुई. एसपी ने बताया कि घटना के तत्काल बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया. इस टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि अशोक पांडेय की हत्या गिरोह के सरगाना पलामू जेल में बंद विकास तिवारी ने करवाया है और घटना को अंजाम गोविंद राय और विकास साव ने दिया है. इसके साथ ही रेकी का काम पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्य विकास कुमार पांडेय उर्फ विक्की पांडेय और प्रशांत चंद्र पोद्दार ने किया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. इन दोनों ने पूछताछ में कई सहयोगियों का नाम बताया है. पूछताछ में पता चला है कि अशोक पांडेय पर गिरोह के नाम से वसूली करने का आरोप था और गिरोह के नाम पर जमीन कारोबार भी करने लगा था. लेकिन गिरोह को पैसा नहीं दे रहा था. इससे नाराज होकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.