ETV Bharat / state

रामगढ़ः विदेश से पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 2:53 PM IST

देश में मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक पर बने सख्त कानून का खौफ नहीं दिख रहा है. जिले के एक युवक ने बेखौफ होकर सऊदी अरब से फोन के जरिये अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया, जिसे लेकर महिला ने रामगढ़ थाने में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Triple talaq case on call
फोन पर तीन तलाक

रामगढ़ः जिले की चितरपुर की रहने वाली फरहान फातिमा को उसके पति जाहिद अख्तर ने सऊदी अरब से फोन के जरिए तीन तलाक दे दिया. तलाक होने के बाद फरहाना फातिमा ने अपने पति के खिलाफ रजरप्पा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. फरहाना फातिमा और जाहिद अख्तर दोनों रामगढ़ जिले की चितरपुर गांव के रहने वाले है, इन दोनों का निकाह 9 दिसंबर 2016 को हुआ था. निकाह के साल डेढ़ बाद तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा और दोनों का एक बेटा भी है.

देखें पूरी खबर
फरहाना के अनुसार पति जाहिद काम करने के लिये सऊदी अरब चला गया. फरहाना के ससुराल वाले फरहाना से अपने मायके से दहेज का मोटी रकम लाने की डिमांड करने लगे. ससुराल वालों की डिमांड पूरी नहीं कर पाने पर फरहाना को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. इस मामले में फरहाना का पति भी फरहाना के पक्ष में नहीं था और इस मामले में वह अपनी मां का ही समर्थन करता था.फरहाना के अनुसार शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उसके ससुराल वाले से नहीं बनने लगी. वहीं फातिमा ने बताया कि ससुराल और पति दबाव बनाकर उसके साथ मारपीट कर तलाक देने की बात कहते थे, जिसे लेकर उसके रिश्तेदारों ने उन्हें काफी समझाया भी, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. उसने कहा कि मेरे पति भी कई बार बाहर जाने के नाम पर मायके वालों से दो लाख रुपए की मांग करते थे और नहीं देने पर तलाक देने की धमकी देते थे.

ये भी पढ़ें- चाईबासा: हाथियों को बिजली की तार से बचाने की कवायद शुरू, वन विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक

फरहाना ने कहा कि तीन तलाक पर कानून बना फिर भी पुरुष लोग अत्याचार कर रहे हैं. फातिमा ने बताया कि सऊदी जाने के बाद मुझे वह फोन से भी तलाक दिया है. मैसेज में भी तलाक दिया. उसके बावजूद 16 फरवरी 2020 को भी तलाक दे चुका था, लेकिन वो अपने बच्चे की वजह से वहां रह रही थी. उसके पति का कहना है कि वो उसे रखना नहीं चाहता है, जिसे लेकर वो प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगा रही है.


इस तीन तलाक मामले को लेकर अब रजरप्पा पुलिस भी हरकत में आ गई है. रजरप्पा थाना के इंपेक्टर विनोद मुर्मू ने बताया कि फरहाना ने अपने पति जाहिद अख्तर पर तीन तलाक का केस किया है. इस मामले में जाहिद अख्तर पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 4, 2020, 2:53 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.