ETV Bharat / state

रामगढ़ः ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी की निर्मम हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने कोलियरी में बंद कराया

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 4:50 PM IST

रामगढ़ में सीसीएल तोपा परियोजना के कांटा घर में अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी महेश रविदास की हत्या कर दी. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोलियरी के कामकाज को पूरी तरह ठप कर दिया.

हत्या से सनसनी
हत्या से सनसनी

रामगढ़ः जिले की कुजू ओपी क्षेत्र के सीसीएल तोपा परियोजना के कांटा घर में अपराधियों ने तांडव मचाया. अपराधियों ने कांटाघर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कामकाज ठप कर आरोपियों की गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग की.

यह भी पढ़ेंः कोरोना अलर्ट: अप्रैल माह तक 11 हजार बेड की तैयारी, दो फ्रंट पर लड़ रहा है स्वास्थ्य महकमा, सावधान रहें लोग

पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है. जानकारी के अनुसार सीसीएल तोपा परियोजना में बीती रात 4 - 5 की संख्या आये हथियारों से लैस अपराधियों ने ट्रांसपोर्टिंग कर रहे डीएस ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के मुंशी महेश रविदास पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी.

महेश राम को चार गोली मारी गईं थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या को अंजाम देने के बाद पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी आराम से फरार हो गए. हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है साथ ही कुज्जु पुलिस की निष्क्रियता झलक रही है. हत्या के विरोध में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, तोपा परियोजना के ऑफिस के गेट को बंद कर कोलियरी के कामकाज को पूरी तरह ठप कर दिया.

पूरा क्षेत्र में पुलिस छावनी में तब्दील

पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घट सके. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस सुस्त दिख रही है लेकिन एसडीपीओ पूरे मामले में एक्टिव दिख रहे है. तोपा परियोजना के घटनास्थल पर तैनात ओपी के जमादार श्रीपति महतो ने बताया कि अपराधियों ने कमर के नीचे तीन चार गोली मारी.

इन दिनों कुजू थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है कोयला व लोहा तस्करी लगातार हो रही है. लेवी को लेकर व्यवसायियों में खौफ आसानी से देखा जा सकता है.

रामगढ़ः जिले की कुजू ओपी क्षेत्र के सीसीएल तोपा परियोजना के कांटा घर में अपराधियों ने तांडव मचाया. अपराधियों ने कांटाघर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कामकाज ठप कर आरोपियों की गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग की.

यह भी पढ़ेंः कोरोना अलर्ट: अप्रैल माह तक 11 हजार बेड की तैयारी, दो फ्रंट पर लड़ रहा है स्वास्थ्य महकमा, सावधान रहें लोग

पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है. जानकारी के अनुसार सीसीएल तोपा परियोजना में बीती रात 4 - 5 की संख्या आये हथियारों से लैस अपराधियों ने ट्रांसपोर्टिंग कर रहे डीएस ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के मुंशी महेश रविदास पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी.

महेश राम को चार गोली मारी गईं थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या को अंजाम देने के बाद पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी आराम से फरार हो गए. हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है साथ ही कुज्जु पुलिस की निष्क्रियता झलक रही है. हत्या के विरोध में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, तोपा परियोजना के ऑफिस के गेट को बंद कर कोलियरी के कामकाज को पूरी तरह ठप कर दिया.

पूरा क्षेत्र में पुलिस छावनी में तब्दील

पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घट सके. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस सुस्त दिख रही है लेकिन एसडीपीओ पूरे मामले में एक्टिव दिख रहे है. तोपा परियोजना के घटनास्थल पर तैनात ओपी के जमादार श्रीपति महतो ने बताया कि अपराधियों ने कमर के नीचे तीन चार गोली मारी.

इन दिनों कुजू थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है कोयला व लोहा तस्करी लगातार हो रही है. लेवी को लेकर व्यवसायियों में खौफ आसानी से देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.