ETV Bharat / state

Ramgarh By-election: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने बूथ प्रभारियों के साथ की बैठक, महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिए टिप्स

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 9:35 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 10:14 PM IST

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है. महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो भी खूब पसीना बहा रहे हैं. उनके समर्थन में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता लोगों से वोटिंग की अपील कर रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने भी लोगों से अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोटिंग की अपील की.

State in charge of Congress held meeting with booth in charge in ramgarh
State in charge of Congress held meeting with booth in charge in ramgarh

देखें वीडियो

रामगढ़ः झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई मंत्री और नेताओं रामगढ़ में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. बूथ मैनेजमेंट की जवाबदेही तय की. यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर पाठ पढ़ाया. सभी बूथ प्रभारियों को एक नई जिम्मेवारी सौंपी गई और उन्हें टिप्स के साथ लक्ष्य भी दिया गया. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बूथ प्रभरियों के साथ एक संयुक्त बैठक की. जिसमें रामगढ़ नगर, पंचायत, वार्ड बूथ और कमिटी के नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: रामगढ़ में इमोशनल कार्ड ! न्याय और अन्याय के बीच है लड़ाई, बोले अविनाश पांडे- थोपा गया उपचुनाव

बैठक में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो की जीत को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. बूथ कमिटी के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को कई रणनीति बताई गई ताकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो की जीत सुनिश्चित हो सके.

झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यह चुनाव किस परिस्थिति में हो रहा है किसी से छिपा हुआ नहीं है. 2019 में जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया था. महागठबंधन की उम्मीदवार ममता देवी को भारी मतों से जीत दर्ज कराई थी. लेकिन एक साजिश के तहत गवाहों को प्रभावित कर न्यायालय को गुमराह किया गया. जिसके कारण ममता देवी को 5 सालों की सजा हो गई. जिसके कारण रामगढ़ में उपचुनाव हो रहा है. इस बार फिर महागठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो को जनता बहुमत देगी और विपक्ष को मात.

देश में क्या हो रहा है, किसी से छिपा हुआ नहीं है. साथ ही रामगढ़ उपचुनाव जबरन थोपने का आरोप भी लगाया और कहा कि इसका जवाब जनता 27 फरवरी को वोट से देगी. दूधमुंहे बच्चे को चुनाव में इस्तेमाल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मां जेल में है, पिता सड़क पर है तो बच्चा यदि उनकी गोद में है तो गलत क्या है. जो वस्तु स्थिति है वह सामने में है, इसको एक पॉजिटिव रूप में समझना चाहिए इमोशनली नहीं. कांग्रेस की विचारधारा, गठबंधन सरकार के 3 साल के किए गए कार्यों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं. जिस तरह से जिस दिन से सरकार बनी है और जिस तरह से सरकार को कमजोर करने और तोड़ने की साजिश चल रही है, उसका करारा जवाब रामगढ़ का यह उपचुनाव देगा.

Last Updated :Feb 20, 2023, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.