ETV Bharat / state

श्रीवास्तव गिरोह का शूटर गिरफ्तार, कुख्यात रियाज अंसारी पर दर्ज हैं 35 मामले

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 7:37 PM IST

श्रीवास्तव गिरोह के लिए काम करने वाले रामगढ़ जिले सहित आसपास के जिलों का आतंक का पर्याय बने रियाज अंसारी को रामगढ़ पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. 35 मामले में से 29 मामले में रियाज को जमानत मिली हुई थी. रामगढ़ पुलिस को 6 मामले में इसकी तलाश थी.

रियाज अंसारी गिरफ्तार

रामगढ़: जिले में आतंक का पर्याय बना कुख्यात अपराधी श्रीवास्तव गिरोह का मुख्य शूटर और सरगना रियाज अंसारी को रामगढ़ पुलिस ने सोमवार देर रात उसके घर रोचाप गांव से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से 9 एमएम की दो पिस्टल सहित10 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर


रियाज पर दर्ज हैं 35 मामले
रियाज अंसारी पतरातू थाना क्षेत्र के रोचाप गांव का रहने वाला है और अमन श्रीवास्तव के लिए काम करता था. उनसे रामगढ़, हजारीबाग, रांची और चतरा सहित पूरे झारखंड में आतंक मचा रखा था. रियाज के खिलाफ केवल रामगढ़ जिले के विभिन्न थानों में रंगदारी, हत्या, लूट जैसे 35 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. रियाज क्षेत्र में कई लोगों से रंगदारी भी वसूल चुका है.

ये भी देखें- रांची: होटल के कमरे में तेलंगाना के व्यक्ति की मिली लाश, ज्यादा शराब पीने से हुई मौत


गिरफ्तार हुए एक से ज्यादा लोग
गौरतलब हो कि 24 जनवरी 2019 को झारखंड का अपराधी एवं अमन श्रीवास्तव गैंग के शूटर रियाज अंसारी के भाई शहादत अंसारी उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एक सप्ताह पहले रियाज अंसारी के बॉडीगार्ड कुणाल को रामगढ़ पुलिस ने हजारीबाग से गिरफ्तार किया था, साथ ही साथ 4 दिन पहले रियाज अंसारी के दाहिने हाथ मिंकु खान को भी पुलिस के दबाव के कारण सरेंडर करना पड़ा था. मिंकु खान के सरेंडर के दौरान रियाज अंसारी भी सरेंडर करवाने पहुंचा था, जिसके बाद से रियाज क्षेत्र में छिपकर रह रहा था ताकि उसकी गिरफ्तारी ना हो जाए.


शूटर रियाज अंसारी के कारनामे
रियाज ने ही पांडे गिरोह के मुख्य सरगना भोला पांडे की पुलिस कस्टडी में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसपर रामगढ़ जिले में भाजपा नगर अध्यक्ष बबलू सोनकर की हत्या का आरोप भी लगा था, लेकिन कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में इसे रिहा कर दिया था. कुख्यात शूटर रियाज अंसारी की गिरफ्तारी से पूरे झारखंड राज्य की पुलिस ने चैन की सांस ली है. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले समय में इससे पूछताछ में कई खुलासे होंगे.

Intro:रामगढ़ जिले में आतंक का पर्याय बना कुख्यात अपराधी श्रीवास्तव गट का मुख्य शूटर व सरगना रियाज अंसारी को रामगढ़ पुलिस ने उसके घर रोचाप से गिरफ्तार किया है रियाज अंसारी के पास से 9 एमएम के दो पिस्टल 10 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल को बरामद किया गया है रियाज अंसारी गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के लिए काम कर रहा है रामगढ़ हजारीबाग रांची चतरा सहित पूरे झारखंड रियाज अंसारी ने आतंक मचा रखा था रियाज अंसारी के खिलाफ केवल रामगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में रंगदारी हत्या लूट आदि के 35 से अधिक मामले दर्ज हैं


Body:श्रीवास्तव गिरोह के लिए काम करने वाले रामगढ़ जिले सहित आसपास के जिलों का आतंक का पर्याय बने श्रीवास्तव गिरोह के रियाज अंसारी को रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है 35 मामले में से 29 मामले में रियाज अंसारी को जमानत मिली हुई थी रामगढ़ पुलिस को 6 मामले में इसकी तलाश कर रही थी



पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार शूटर रियाज अंसारी ने पुलिस को कई अहम जानकारी लूट रंगदारी आदि में सहयोगियों का नाम बताया है आने वाले दिनों में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलने की संभावना है साथ ही साथ पुलिस की दबिश के कारण 4 दिन पूर्व कोर्ट में सरेंडर रियाज अंसारी का दाहिना हाथ मिंकु खान को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी रामगढ़ हजारीबाग चतरा रांची सहित झारखंड के अनेक जिलों में श्रीवास्तव के सरगना मृत अपराधी सुशील श्रीवास्तव का बेटा अमन श्रीवास्तव के नाम का खौफ जमाने के लिए रियाज अंसारी हत्या लूट रंगदारी जैसे संगीन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था रियाज अंसारी क्षेत्र में कई लोगों से लेवी भी वसूल चुका है कई खुलासे रियाज अंसारी द्वारा किए गए हैं रामगढ़ पुलिस ने श्रीवास्तव गुरुओं के कुख्यात शूटर रियाज अंसारी को देर रात उसे रोचाप गांव से ही धर दबोचा है इसके पास से दो 9mm के पिस्टल सहित 10 जिंदा कारतूस को बरामद किया है

बाइट: प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक रामगढ़


गौरतलब हो कि 24 जनवरी 2019 को झारखंड का अपराधी एवं अमन श्रीवास्तव गैंग के शूटर रियाज अंसारी के भाई शहादत अंसारी उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था अभी 1 सप्ताह पूर्व रियाज अंसारी के बॉडीगार्ड कुणाल को रामगढ़ पुलिस हजारीबाग से गिरफ्तार कर लाई थी साथ ही साथ 4 दिन पूर्व रियाज अंसारी का दाहिना हाथ मिंकु खान को पुलिस के दबाव के कारण सरेंडर करना पड़ा था मिंकु खान के सरेंडर के दौरान रियाज अंसारी भी सरेंडर करवाने पहुंचा था जिसके बाद से रियाज क्षेत्र में छुप कर रह रहा था ताकि उसकी गिरफ्तारी ना हो जाए





शूटर रियाज अंसारी पांडे गिरोह के मुख्य सरगना भोला पांडे को गिरिडीह मिहिजाम में पुलिस कस्टडी में ही गोली मारकर हत्या करने रामगढ़ जिले में भाजपा नगर अध्यक्ष बबलू सोनकर की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी लेकिन साक्ष्य के अभाव में वह जेल से रिहा हो गया था यही नहीं हत्या रंगदारी लूट जैसे कई कांडों में रियाज की तलाश पुलिस कर रही थी दिसंबर 2018 में रियाज ने पतरातू क्षेत्र के कई स्थानों में कई अपराधिक घटना को अंजाम दिया था किसी स्थान पर गोली चलाई थी तो किसी स्थान पर ठेकेदार को डराने के लिए उसकी गाड़ी में आग लगा दिया था


Conclusion:रियाज अंसारी की गिरफ्तारी के बाद श्रीवास्तव गैंग का वर्चस्व में काफी कमी आएगी क्योंकि अमन श्रीवास्तव अपने मुख्य शूटर रियाज अंसारी को कमान दे रखा था रियाज अंसारी क्षेत्र में व्यवसायियों ठेकेदारों कोयला व्यवसाई से लेवी वसूलने का काम करता था लेवी नहीं देने की सूरत में वह डराने के उद्देश्य फायरिंग धमकी देता था कुख्यात शूटर रियाज अंसारी की गिरफ्तारी से पूरे झारखंड राज्य की पुलिस ने चैन की सांस ली है आने वाले दिनों में पुलिस को कई सफलता मिलने की संभावना दिख रही है कई लोगों के नाम सामने आने की संभावना है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.