ETV Bharat / state

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्धारित रूट से परिचालन शुरू, अब यात्री ले सकेंगे प्राकृतिक सुंदरता का आनंद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 5:59 AM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/18-November-2023/jh-ram-02-wande-bharat-train-root-change-jh10008_18112023122600_1811f_1700290560_1011.jpg
Ranchi Patna Vande Bharat Express

Ranchi Patna Vande Bharat Express. रेलवे के सुरक्षा कार्य पूर्ण होने के बाद रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन अपने निर्धारित रूट पर शुरू हो गया है. पूर्व में साकी से हेहल के बीच लैंड स्लाइड की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा था.

रामगढ़: रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट हेहल से साकी के बीच में चट्टान गिरने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिवर्तित कर दिया गया था. चट्टान को रेलवे ट्रैक से हटाने के बाद फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट बरकाकाना, सिधवार, हेहल, साकी, टाटीसिलवे होकर चलने लगी है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अब फिर से चार टनल और खूबसूरत वादियों का आनंद उठाते हुए रांची से पटना और पटना से रांची तक का सफर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Ranchi-Patna Vande Bharat Express: टिकट की बुकिंग शुरू, यहां लें किराया, रूट से लेकर टाइम टेबल तक की पूरी जानकारी

ट्रैक पर लैंड स्लाइड की वजह से रूट पर बंद था ट्रेन का परिचालनः पटना-रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित रुट टाटीसिलवे-सांकी-बड़काकाना रूट पर चलने लगी है. ट्रेन नंबर 22349-22350 वंदे भारत ट्रेन का रूट टाटीसिलवे, साकी और बरकाकाना होकर निर्धारित था, लेकिन साकी से हेहल के बीच लैंड स्लाइड की वजह से यात्रियों की सुरक्षा के को देखते हुए इस रूट पर सवारी गाड़ी का परिचालन बंद कर दिया गया था. साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था.

अब टाटीसिलवे-मूरी होकर नहीं होगा वंदे भारत का परिचालनः रूट परिवर्तन के बाद ट्रेन का परिचालन टाटीसिलवे से मूरी और बरकाकाना होकर किया जा रहा था. जिससे दूरी बढ़ गई थी और सफर में समय भी अधिक लगता था. साथ ही ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री निर्धारित रूट पर पड़ने वाले प्राकृतिक सुंदरता चट्टानों को काटकर बनाई गई सुरंग और कृत्रिम सुरंग का आनंद नहीं ले पा रहे थे, लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूप से चलने लगी है.

27 जून को पीएम ने किया था ट्रेन का उद्घाटनः गौरतलब हो कि रांची से पटना तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन किया था. रांची-पटना वंदेभारत का ट्रायल 12 जून 2023 को शुरू हुआ था. लगभग 3 -4 बार इस रूट पर ट्रायल हुआ था. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से पटना के बीच की दूरी 5 घंटे 50 मिनट में तय कर लेती है.यह ट्रेन अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस है. बता दें कि वंदे भारत का रूट परिवर्तन दो अगस्त 2023 से किया गया था.

Last Updated :Nov 19, 2023, 5:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.