ETV Bharat / state

रामगढ़ उपचुनावः कांग्रेस की भाजपा को चुनौती, कहा- रघुवर दास जी खाली बैठे हैं, आकर लड़ें चुनाव

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 11:05 PM IST

रामगढ़ में कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधायक ममता देवी आंदोलन की देवी हैं. आम आदमी के लिए आवाज उठाने की वजह से वो साजिश का शिकार हुई हैं. जनता उन्हें न्याय देगी.

worker conference organized in Ramgarh
कार्यकर्ता सम्मेलन में राजेश ठाकुर

राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

रामगढ़ः उपचुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टियां कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में रामगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का पाठ पढ़ाया, साथ ही चुनाव में किस तरह की रणनीति के तहत कांग्रेस चुनाव लड़ेगी, यह समझाने का प्रयास कार्यकर्ताओं के साथ किया.

ये भी पढ़ेंः Congress Meeting: रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस का होगा प्रत्याशी, 9 फरवरी से पार्टी करेगी हाथ जोड़ो यात्रा

इस दौरान राजेश ठाकुर ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि सीधी सी बात है कि हमलोगों को दुखद घड़ी में चुनाव लड़ना पड़ रहा है. 5 वर्षों के लिए चुनाव होता है. जिस तरह से आंदोलन के केस में ममता देवी को सजा सुनाया गया है. उसके उपरांत यह चुनाव हो रहा है. किस तरह से ममता देवी आंदोलनरत थी. जब वह विधायक नहीं थी. यहां के लोगों के हक की लड़ाई लड़ रही थी, विस्थापन की लड़ाई लड़ रही थी, जिस तरह से तत्कालीन सरकार और कंपनी के लोगों ने मिलकर के इनको फंसाने का काम किया है कि किस तरह से साक्ष्य जुटाए गए हैं कि सजा 5 वर्षों तक की हो गई आपसे छुपा हुआ नहीं है.

माननीय न्यायालय के सामने सबूत लाया जाता है उसी आधार पर फैसला होता है, लेकिन आप सब जानते हैं कि इस तरह की पुलिस की कार्रवाई थी उस दौरान किस तरह लोग मारे गए थे और सारी चीजें हुई है, मुकदमा दर्ज कर सजा सुना दी गई, सचमुच में पूछा जाए तो आंदोलन की देवी ममता देवी हैं. आंदोलन की उपज ममता देवी हैं, पहले भी जब बच्चा गोद में था तो लोगों के लिए जेल गईं, आज भी जब बच्चा गोद में है तो एक बार फिर से जेल जाना पड़ा है तो ऐसे में वह कांग्रेस की विधायक थी, कांग्रेस का एक दायित्व होता है कि जो जिन लोगों ने यह प्रयास किया है जिन लोगों ने यह सजा दिलवाई है वह किसी से छुपा नहीं है.

उस समय जो मुख्यमंत्री थे जिस तरह से उनकी सरकार चल रही थी आपने देखा होगा कि सबसे पहले उन्हीं का काम खत्म हुआ आदरणीय रघुवर दास जी का और हम चाहेंगे आप के माध्यम से जिन लोगों ने साजिश रच कर ममता देवी को जेल भिजवाने का काम किया है वे लोग सामने आकर चुनाव लड़ें, मैं चुनौती देता हूं कतई किसी भी हालत में वे चुनाव नहीं जीतेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के लोगों से मेरा आग्रह है जिस तरह आजसू के साथ मिलकर साजिश रचाी थी. साजिशकर्ता में सबसे बड़े साजिशकर्ता उस समय राज्य के मुखिया रघुवर दास थे वे अभी खाली बैठे हुए हैं उनको आकर चुनाव लड़ना चाहिए और आजसू को मदद करनी चाहिए. जनता यह तय करे कि ममता देवी सही थी या गलत थी. हम लोग पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार हैं, संगठन के लोग कार्यकर्ता उत्साह के साथ आए हुए हैं, हम जानते हैं कि लोगों को न्याय करना है. लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है जनता तय करेगी कि कौन जीतेगा हारेगा. हम अपनी तरफ से पूरा जो प्रयास होगा वह करेंगे.

निवर्तमान विधायक ममता देवी के देवर अमित महतो के द्वारा विधायक प्रत्याशी बनाने के लिए कर दिए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसे भी टिकट देगी, उसके साथ सब कोई मिलकर चुनाव लड़ेंगे और यदि लेने के काम करेंगे जहां भी चुनाव होता है वहां 5 से 10 लोग उम्मीदवार होते ही हैं यह कोई आजसू पार्टी नहीं है जो कह दिया सो हो गया. पहले से घोषित है भाजपा की तरह पिछलग्गू है जो आज उन्होंने कह दिया वह हो गया. प्रत्याशी को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जो हमारे घटक दल हैं चाहे वह आरजेडी हो चाहे जेएमएम हो सभी से बैठकर रणनीति तय की जाएगी और राजद कांग्रेस झामुमो मिलकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया कि चुनावी मुद्दा सिंपैथी या विकास होगा तो उन्होंने कहा कि विकास का मुद्दा चुनाव में होगा. विकास करने के दौरान ममता देवी जेल गई हैं. यहां के लोगों के हक और हुकूक की लड़ाई के दौरान वे जेल गई हैं. विकास और हक की लड़ाई दिलाने के लिए जेल गई है. उनको हक दिलाने के लिए चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

Last Updated :Jan 20, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.