ETV Bharat / state

रामगढ़: एप्रोच सड़क नहीं बनने से पुल पर आवागमन मुश्किल, साल 2016 में हुआ था शिलान्यास

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 10:16 PM IST

रामगढ़ और पतरातू प्रखंड को जोड़ने वाली दामोदर नदी पर बना उच्च स्तरीय पुल बिना एप्रोच रोड के 5 साल से तैयार है. एप्रोच सड़क नहीं होने से लोगों को पुल पार जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

non-construction of approach road troubles people in ramgarh
रामगढ़: एप्रोच सड़क नहीं बनने से पुल पर आवागमन मुश्किल, साल 2016 में हुआ था शिलान्यास

रामगढ़: 5 साल से दामोदर नदी पर बना पुल अधूरा है. 5 करोड़ की लागत से पुल तैयार किया गया, लेकिन एप्रोच रोड नहीं बनाई गई. पुल के दोनों तरफ एप्रोच सड़क यानी मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़कें ही नहीं हैं, जिससे पुल बहुत कम इस्तेमाल होता है और राज्य सरकार की ओर से खर्च किया गया पैसा बर्बाद होता नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगाः चार वर्षों में भी नहीं बन सका कोयल नदी पर पुल, चार लोग गवां चुके हैं जान
दामोदर नदी पर जनवरी के महीने में 5 करोड़ का पुल कंप्लीट हुआ था. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इसे बनाया गया था. इक्का-दुक्का साइकिल और मोटरसाइकिल से ही लोग पुल को पार करते हैं. यही हाल रहा तो बहुत जल्द इस पुल की नींव को अवैध खनन कर बालू माफिया पूरी तरह खत्म कर देंगे.

देखें पूरी खबर



2016 में हुआ था शिलान्यास

तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर सरकार ने ग्रामीण सेतु योजना के तहत 28 अक्टूबर 2016 को पुल का शिलान्यास किया था. ये पुल रामगढ़ प्रखंड के सिरका तेलियाताड़ और पतरातू प्रखंड के घुटवा को जोड़ने के लिए बना था. साढ़े 4 साल बाद इस पुल पर बोर्ड लगा दिया गया है कि ये पूरा हो गया है, लेकिन हकीकत ये है कि इस पुल के दोनों ओर कई काम आज भी अधूरे पड़े हैं. पतरातू प्रखंड के घुटवा की ओर लगभग 600 मीटर और रामगढ़ प्रखंड के सिरका टेलियताड़ से मेन रोड जाने की ओर 1300 मीटर तक कोई सड़क ही नहीं है. ऐसे में इस पुल की उपयोगिता पूरी तरह समाप्त होती दिख रही है. दोनों प्रखंड के लोगों को काफी उम्मीद थी कि पुल के दोनों छोर को मेन रोड से जोड़ दिया जाएगा. ऐसा हो जाता तो दोनों प्रखंड के लोग 20 किलोमीटर की दूरी 4 किलोमीटर में ही पूरी कर लेते. इतना ही नहीं, मेन सड़क पर ट्रैफिक का बोझ भी कम पड़ता.

non-construction of approach road troubles people in ramgarh
5 साल से पुल निर्माण अधूरा

एप्रोच सड़क नहीं बनने से परेशानी

इस पुल का निर्माण 6 महीने पहले ही पूरा होने का बोर्ड लगाकर ये बता दिया गया है कि यह पुल पूरा हो गया है, लेकिन इस पुल पर पिछले 6 महीने से एक भी चार पहिया वाहन नहीं गुजरा है. वजह साफ है कि दोनों तरफ एप्रोच सड़क यानी दोनों तरफ दो प्रखंडों को जोड़ने वाली सड़क ही नहीं है. लोग जाएं भी तो कैसे, ये एक बड़ा सवाल है.

non-construction of approach road troubles people in ramgarh
28 अक्टूबर 2016 में हुआ था शिलान्यास

उम्मीदों पर फिरा पानी

जब इस पुल का निर्माण किया जा रहा था, तब ग्रामीण काफी खुश थे. लेकिन अब दोनों प्रखंड के लोग पुल बनने के बाद भी काफी कठिनाई से पैदल और दोपहिया वाहनों से आना-जाना करते हैं. कभी-कभी तो बारिश के मौसम में कच्ची सड़कों पर वो गिर भी जाते हैं. इसके अलावा तो कई बार जिस जमीन से ये पार होते हैं, उनके जमीन मालिक से भी इन लोगों की तू-तू मैं-मैं हो जाती है.

non-construction of approach road troubles people in ramgarh
रामगढ़ स्थित दामोदर नदी



विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता क्या बोले?

पूरे मामले को लेकर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ने कहा कि यह पहले की योजना है. जब यह जिला नहीं बना था, तब इस योजना का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. निर्माण कार्य पूरा होने का बोध तो जरूर लग गया है, लेकिन अभी कई त्रुटियां हैं. ठेकेदार को अभी पेमेंट नहीं हुआ है. साथ ही साथ जब पुल बना था, तब जो रास्ता दिख रहा था वो आम रास्ते की तरह लगता था. बाद में पता चला कि वह रैयतों की जमीन है, जिसके कारण एप्रोच सड़क नहीं बनी. प्रपोजल भेज दिया गया है, जल्द ही दोनों तरफ नापी कराकर जनप्रतिनिधि ग्रामीण के साथ बैठकर रास्ता निकाल लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सालों से अधूरा पड़ा है पुल, बारिश के दिनों में होती है ज्यादा परेशानी

प्रशासन की लापरवाही, भुगत रहे ग्रामीण

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बने इस पुल को अगर प्रशासन और जनप्रतिनिधि गंभीरता से लेते, तब रामगढ़ प्रखंड और पतरातू प्रखंड की दूरी को लगभग 20 किलोमीटर कम किया जा सकता था. यह पुल इस इलाके में रह रहे लोगों के लिए बेहद अहम है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये पुल ऐसे ही हाथी का दांत साबित होगा या फिर जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के साथ-साथ विभाग भी दोनों तरफ से अप्रोच सड़क बनाने में पहल करेंगे.

Last Updated : Aug 2, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.